रांचीः जमीन माफिया कमलेश से ईडी जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ कर रही है. कमलेश से पूछताछ के लिए ईडी ने अदालत से पांच दिनों का रिमांड हासिल किया है. बुधवार कमलेश के रिमांड का पहला दिन है.
जेल से लाया गया ईडी कार्यालय
मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जमीन माफिया कमलेश को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय लाया गया. मेडिकल जांच के बाद कमलेश से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की. कमलेश पर 300 एकड़ से ज्यादा जमीन के फर्जी कागजात बना कर बेच देने का आरोप है.
शुक्रवार को हुई थी गिरफ्तरी
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार रात के तकरीबन 8 बजे एजेंसी ने पूछताछ के बाद जमीन माफिया कमलेश को गिरफ्तार किया था. शनिवार को कोर्ट में उसे पेश किया गया था जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया था. सोमवार को कमलेश की रिमांड को लेकर सुनवाई हुई, सुनवाई के बाद एजेंसी को अदालत ने कमलेश से पूछताछ के लिए 5 दिनों का रिमांड मुकर्रर किया था. रिमांड की अवधि बुधवार से शुरू हुई है.
जमीन माफिया कमलेश से एजेंसी 300 एकड़ से अधिक के जमीन फर्जीवाड़े में बिंदुवार पूछताछ कर रही है. कमलेश की गिरफ्तारी के बाद भी एजेंसी को कमलेश के द्वारा किए गए जमीन से संबंधित फर्जीवाड़े की कई सूचनाएं मिली हैं. जमीन फर्जीवाड़े में एजेंसी ने माफिया कमलेश के साथ-साथ दो अन्य को आरोपी बनाया है जिनमें अमरेंद्र कुमार पांडे और नुरुल अंसारी भी शामिल है.
ये भी पढ़ेंः
जमीन माफिया कमलेश गिरफ्तार, छठे समन पर पहुंचा था रांची के ईडी दफ्तर - Land mafia kamlesh arrested
कांके अंचल के एक दर्जन भूखंड पर ईडी की नजर, लगातार मिल रही है पीड़ितों की शिकायत - Ranchi land scam