जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती पेपर लीक मामले में भी अब ईडी की एंट्री हो गई है. ईडी पेपर लीक मामले में करोड़ों रुपए की अवैध लेनदेन की जांच में जुट गई है. साथ ही पेपर लीक मामले में पकड़े गए गिरोह के अपराधियों की संपत्ति की जांच भी की जा रही है. उनकी संपत्ति का ब्यौरा एसओजी ने ईडी से साझा किया है.
दरअसल, एसओजी की अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाशों ने करोड़ों रुपए की संपत्ति खड़ी कर ली है. सभी आरोपियों की संपत्ति की डिटेल के बारे में एसओजी से इनपुट मिलने के बाद ईडी ने एसआई भर्ती पेपर लीक में दर्ज प्राथमिकी और गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी मांगी थी. इसके बाद अब ईडी इन आरोपियों की संपत्ति की पड़ताल में जुट गई है.
एसओजी ने दबोचे 62 आरोपी : एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने अब तक 62 आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है. इनमें 33 चयनित एसआई हैं और 29 पेपर लीक व डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करवाने के आरोपी हैं. पड़ताल में सामने आया है कि सॉल्व पेपर मुहैया करवाने और डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करवाने की एवज में आरोपियों ने एक अभ्यर्थी से 10 से 15 लाख रुपए बटोरे हैं.
जेईएन भर्ती के आरोपियों की भी जानकारी मांगी : एडीजी वीके सिंह का कहना है कि जेईएन भर्ती पेपर लीक के आरोपी हर्षवर्धन मीणा के पास 5.71 करोड़ की और राजेंद्र यादव के पास 15 करोड़ की संपत्ति होने के दस्तावेज मिले हैं. इन दोनों की संपत्ति का ब्यौरा भी एसओजी ने ईडी से साझा किया है. ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि ईडी हर्षवर्धन मीणा और राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर सकती है.
पढ़ें. पत्नी ASP, पति नकल गिरोह का सरगना, एसओजी ने मास्टरमाइंड तुलसाराम को दबोचा
शिक्षक भर्ती पेपर लीक, संपत्ति अटैच कर चुकी है ईडी : शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में करोड़ों रुपए के अवैध लेनदेन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहले कार्रवाई कर चुकी है. इस मामले में पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, शेरसिंह मीणा, सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण की संपत्तियों पर ईडी पहले कार्रवाई कर चुकी है. शिक्षक भर्ती पेपर लीक के पांच आरोपियों की तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति को ईडी अटैच कर चुकी है. इसी तर्ज पर अब आने वाले समय में एसआई भर्ती मामले में भी एक्शन हो सकता है.