रांचीः गुरुवार को ईडी ने सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से एजेंसी के दफ्तर में दूसरे दिन भी लंबी पूछताछ की. वहीं ईडी के समन के बावजूद गुरुवार को कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचीं.
योगेंद्र साव से लगातार दूसरे दिन हुई पूछताछ
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से ईडी के जोनल कार्यालय में लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की गई. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री से हजारीबाग के विवादित जमीन और बरामद फर्जी स्टांप पेपर के संबंध में पूछताछ की गई. हालांकि पूर्व मंत्री ने जमीन के दस्तावेज को लेकर ईडी के अधिकारियों को क्या जबाब दिया इसका खुलासा नहीं हो पाया. योगेंद्र साव के ऊपर रंगदारी, बालू तस्करी के केस के विषय में भी ईडी ने जवाब तलब किया. वहीं ईडी ने योगेंद्र साव को कहा है कि वह अपनी और अपने आश्रितों की पूरी संपत्ति का विवरण हलफनामा के जरिए जल्द से जल्द एजेंसी को उपलब्ध करवाए.
सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह से भी हुई पूछताछ
वहीं रांची के तुपुदाना ओपी की तत्कालीन प्रभारी मीरा सिंह से भी दूसरे दिन भी ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की. मीरा सिंह और उनके करीबी लाल मोहित नाथ शाहदेव के यहां ईडी ने 21 मार्च को छापामारी की थी. ईडी के सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार मीरा सिंह से ईडी ने बालू तस्करी और तुपुदाना में कुछ जमीन पर कब्जे को लेकर मीरा की भूमिका के बारे में पूछताछ की.
विधायक अंबा प्रसाद नहीं पहुंचीं ईडी के दफ्तर
वहीं ईडी के समन के बावजूद कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद गुरुवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचीं. ईडी ने अंबा प्रसाद को हाथोंहाथ समन देकर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक अंबा प्रसाद ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचीं, जल्द ही उन्हें दूसरा समन जारी किया जाएगा. वहीं अंबा प्रसाद मामले में ही उनके भाई को भी शुक्रवार को ईडी ने तलब किया है.