लखनऊ: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व आरओ-एआरओ परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले रवि अत्री व सुभाष प्रकाश की कस्टडी मिली है. पिछले दिनों यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की बात सामने आई थी. इसके बाद शासन ने इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ से कराई थी. एसटीएफ ने कार्यवाही करते हुए पेपर लीक मामले से जुड़ी दर्जनों कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया था. एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब उस मामले में ईडी ने दोनों आरोपियों की पीएनएलए एक्ट के तहत कस्टडी ली है.
यूपी आरओ/एआरओ व उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने वाले मास्टरमाइंड रवि अत्री व सुभाष प्रकाश को STF ने गिरफ्तार किया था. पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को ईडी के अधिकारियों ने कस्टडी में लिया है. जिसके बाद ईडी के अधिकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा व आरओ/एआरओ परीक्षा लीक मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ करेंगे. भर्ती परीक्षा लीक मामले में जहां एक और एसटीएफ अपराधिक मामले की जांच कर रही है तो वहीं दूसरी ओर मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ईडी कर रही है.
पेपर लीक मामले में अब ईडी गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करके पूरे सिंडिकेट के बारे में जानकारी इकट्ठा करेगी. एसटीएफ ने कार्यवाही करते हुए पहले ही दोनों पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड राजीव नारायण मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक रवि अत्री मास्टरमाइंड राजीव नारायण का काफी करीबी था. दोनों ने मिलकर ही पेपर लीक का प्लान तैयार किया था. वहीं सुभाष प्रकाश राजीव नारायण मिश्रा का फाइनेंसर है. सुभाष प्रकाश राजीव नारायण के पैसे को सेटल करने का काम करता था.
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का आयोजन किया गया था. आयोजन के दौरान दूसरी पाली का पेपर व्हाट्सएप व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पेपर लीक होने के आरोप लगे थे. मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे. विभागीय जांच के साथ मामले की जांच एसटीएफ को सौंप गई थी. एसटीएफ ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी की थी. पेपर रद्द करने के बाद योगी सरकार ने यूपी कांस्टेबल भर्ती का दोबारा से पेपर कराया था, जिसका जल्द रिजल्ट आने वाला है.