मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में ईडी और जीएसटी की लगातार कार्रवाई चल रही है. इस बार जीएसटी और ईडी की टीम ने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और भरतपुर में छापे की कार्रवाई की है. यहां रायपुर के कारोबारी विजय अग्रवाल की तीन फर्मों का संचालन एक भी भवन से किया जा रहा था. रेड की कार्रवाई के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. व्यवसायी के भाई जीएसटी सलाहकार पवन कुमार अग्रवाल के कार्यालय में भी ईडी और जीएसटी की टीम ने रेड की कार्रवाई की है.
ईडी और जीएसटी टीम ने कागजात किए जब्त: सूत्रों के मुताबिक रेड की कार्रवाई के बाद जीएसटी और ईडी के अधिकारियों ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं. इस रेड में यह खुलासा हुआ है कि जिस भवन से यह कार्यलाय चल रहा था वहां न तो कोई कार्यालय था और न ही कोई व्यवस्था थी. बिना ऑफिस के भवन से फर्म का संचालन किया जा रहा था. सूत्रों ने बताया कि रायपुर के कारोबारी विजय अग्रवाल उनकी पत्नी एवं पिता के नाम पर चार फर्में रजिस्टर्ड हैं. जिनका कार्यालय का पता मनेंद्रगढ़ में दर्ज है. इन फर्मों से सरकारी सप्लाई के साथ ही इंटर स्टेट महाराष्ट्र के लिए भी कारोबारी काम किए जाने का खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र के नागपुर की एक पार्टनरशिप कंपनी का भी पता मनेंद्रगढ़ के इस भवन के पते पर दर्ज है. इन फर्मों से करोड़ों रुपये की सप्लाई का भी खुलासा होने की बात सामने आ रही है.
जांच अधिकारी ने कुछ भी बताने से किया इंकार: जांच अधिकारी महेंद्र तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने इस केस में कुछ भी बताने से इंकार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संबंधित फर्मों के दस्तावेजों की जांच चल रही है. बिल में जीएसटी इनपुट में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. इसके साथ ही फर्जी रेंट एग्रीमेंट बनाने की भी बात का खुलासा हुआ है.