ETV Bharat / state

100 साल तक लीजिए एफडी की तरह आमदनी का मजा, खेत और बगीचे में लगाइए ऐसा पौधा - Earning From Jackfruit Farming

अब खेती भी लोगों के लिए आमदनी का जरिया बनता ज रहा है. खेती में नई तकनीकी का प्रयोग करके किसान लखपति हो रहे हैं. ऐसे ही कटहल की खेती भी किसानों के लिए एफडी का जरिया है.

EARNING FROM JACKFRUIT FARMING
100 साल तक लीजिए एफडी की तरह आमदनी मजा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 9:11 PM IST

सागर। खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए जरूरी है कि परंपरागत खेती छोड़कर बहुउद्देशीय खेती की तरफ ध्यान दिया जाए. परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी और सब्जी की खेती नियमित आमदनी का जरिया होती है. खासकर कई फलदार पौधे ऐसे होते हैं. जो एक बार लगाने पर पेड़ बन जाने पर कई सालों तक किसानों की आमदनी का जरिया बनते हैं. किसानों को किसी एफडी की तरह फायदा पहुंचाते हैं. इन पौधों में कटहल का नाम काफी महत्वपूर्ण है. कटहल के एक पेड़ की उम्र करीब 100 साल होती है. 5 साल उम्र होने पर कटहल का पौधा फल देने लगता है, बिना किसी खर्च और मेंटेनेंस के 100 साल तक कटहल के पेड़ से कमाई की जा सकती है. सबसे खास बात यह है कि कटहल का पौधा एक बार लगाए जाने के बाद उम्र भर किसी तरह की देखरेख नहीं करनी पड़ती है.

कटहल की खेती (ETV Bharat)

कठहल का पौधा लगाने की तैयारी

लेयर फार्मिंग विशेषज्ञ प्रगतिशील किसान आकाश चौरसिया बताते हैं कि 'कटहल एक बहुत अच्छी खेती है. किसान की निश्चित आमदनी का जरिया है. एक बार लगाने के बाद कई सालों तक कमाई का जरिया रहता है. इसका पौधा लगाने के लिए सबसे पहले गड्ढे की तैयारी की जाती है. 3 गुना 3 का गड्ढा खोदकर उसमें आधी मिट्टी,आधा कामपोस्ट डालते हैं. 2 किलो चूने का पावडर और 2 किलो नीम के पाउडर का मिश्रण तैयार करके गड्ढे में चारों तरफ दीवारों और तलहटी में छिड़क देते हैं और गड्ढे को 10-15 दिन धूप लगने के लिए छोड़ देते हैं. फिर 40% मिट्टी, 40% कंपोस्ट और 20% रेत का मिश्रण गड्ढे में भर देते हैं और गड्ढे के बीचो-बीच पौधा लगा देते हैं, या फिर नर्सरी में पौधा तैयार करके फिर गड्ढे में रोप देते हैं. इस तरह हम कठहल के पौधे को बीज से बनाकर लगा सकते हैं. इसकी रोपाई 20 गुना 20 फीट पर खेतों या मेड़ में कर सकते हैं.

HOW MUCH EARN JACKFRUIT FARMING
कटहल की खेती (ETV Bharat)

कोई देखभाल नहीं, मौसम का भी असर नहीं

कठहल का पौधा जब करीब 5 साल का होता है, तो फलन शुरू हो जाता है. यह काफी के फायदेमंद और बहुत कम खर्चे वाला काम है. इसमें मेंटेनेंस भी काफी कम है. कोई दवा या स्प्रे नहीं किया जाता है. तेज आंधी तूफान और मौसम के तमाम तरह के बदलाव का कोई असर नहीं होता है. यह एक निश्चित आमदनी का जरिया होता है. एक परमानेंट एफडी की तरह है. जिसमें कोई देखरेख और किसी तरह का मेंटेनेंस नहीं है. कटहल का पेड़ सीजन भर बहुत अच्छे फल देता है. पेड़ के नीचे अंतर्वर्ती फसले या मिक्स क्रॉप लगा सकते हैं. जो आपकी आमदनी का अच्छा जरिया हो सकता है.

यहां पढ़ें...

काबुली चने पर संकट का साया, स्टॉक लिमिट तय होने से मंडियों में खरीदी होगी बंद

मिट्टी को सोना बना देता है 'जीवामृत', फसलों को देगा अमृत जैसी शक्ति, जानें घर में जैविक खाद बनाने का आसान तरीका

एक पेड़ से कम से कम 6 हजार की आमदनी

कटहल का पौधा जब कम उम्र का होता है, तो 2 से 3 किलो तक कटहल का फल देता है और 20 साल के बाद अधिकतम 20 से 25 किलो तक का कठहल हो सकता है. 5 साल के एक पौधे में 50 से 60 किलो कटहल और 10 साल के पेड़ से दो-तीन सौ किलो तक कटहल ले सकते हैं. 20 साल का पेड़ होने पर 500 से 1000 किलो तक कटहल ले सकते हैं. ये उसकी प्रजाति और उम्र पर निर्भर करता है. कठहल के बाजार में काफी अच्छे दाम मिलते हैं. जब कटहल आता है, तो 40 रुपए किलो तक थोक के भाव और ज्यादा फसल आने पर 10 से 15 किलो रुपए तक थोक के भाव मिल जाते हैं. एक पेड़ 200-300 किलो भी कटहल दे रहा है, तो 20 किलो के भाव से औसत 6 हजार रुपए का एक पेड़ आमदनी देता है. तो हर 20 फीट पर आपको 6 हजार मिलते हैं.

सागर। खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए जरूरी है कि परंपरागत खेती छोड़कर बहुउद्देशीय खेती की तरफ ध्यान दिया जाए. परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी और सब्जी की खेती नियमित आमदनी का जरिया होती है. खासकर कई फलदार पौधे ऐसे होते हैं. जो एक बार लगाने पर पेड़ बन जाने पर कई सालों तक किसानों की आमदनी का जरिया बनते हैं. किसानों को किसी एफडी की तरह फायदा पहुंचाते हैं. इन पौधों में कटहल का नाम काफी महत्वपूर्ण है. कटहल के एक पेड़ की उम्र करीब 100 साल होती है. 5 साल उम्र होने पर कटहल का पौधा फल देने लगता है, बिना किसी खर्च और मेंटेनेंस के 100 साल तक कटहल के पेड़ से कमाई की जा सकती है. सबसे खास बात यह है कि कटहल का पौधा एक बार लगाए जाने के बाद उम्र भर किसी तरह की देखरेख नहीं करनी पड़ती है.

कटहल की खेती (ETV Bharat)

कठहल का पौधा लगाने की तैयारी

लेयर फार्मिंग विशेषज्ञ प्रगतिशील किसान आकाश चौरसिया बताते हैं कि 'कटहल एक बहुत अच्छी खेती है. किसान की निश्चित आमदनी का जरिया है. एक बार लगाने के बाद कई सालों तक कमाई का जरिया रहता है. इसका पौधा लगाने के लिए सबसे पहले गड्ढे की तैयारी की जाती है. 3 गुना 3 का गड्ढा खोदकर उसमें आधी मिट्टी,आधा कामपोस्ट डालते हैं. 2 किलो चूने का पावडर और 2 किलो नीम के पाउडर का मिश्रण तैयार करके गड्ढे में चारों तरफ दीवारों और तलहटी में छिड़क देते हैं और गड्ढे को 10-15 दिन धूप लगने के लिए छोड़ देते हैं. फिर 40% मिट्टी, 40% कंपोस्ट और 20% रेत का मिश्रण गड्ढे में भर देते हैं और गड्ढे के बीचो-बीच पौधा लगा देते हैं, या फिर नर्सरी में पौधा तैयार करके फिर गड्ढे में रोप देते हैं. इस तरह हम कठहल के पौधे को बीज से बनाकर लगा सकते हैं. इसकी रोपाई 20 गुना 20 फीट पर खेतों या मेड़ में कर सकते हैं.

HOW MUCH EARN JACKFRUIT FARMING
कटहल की खेती (ETV Bharat)

कोई देखभाल नहीं, मौसम का भी असर नहीं

कठहल का पौधा जब करीब 5 साल का होता है, तो फलन शुरू हो जाता है. यह काफी के फायदेमंद और बहुत कम खर्चे वाला काम है. इसमें मेंटेनेंस भी काफी कम है. कोई दवा या स्प्रे नहीं किया जाता है. तेज आंधी तूफान और मौसम के तमाम तरह के बदलाव का कोई असर नहीं होता है. यह एक निश्चित आमदनी का जरिया होता है. एक परमानेंट एफडी की तरह है. जिसमें कोई देखरेख और किसी तरह का मेंटेनेंस नहीं है. कटहल का पेड़ सीजन भर बहुत अच्छे फल देता है. पेड़ के नीचे अंतर्वर्ती फसले या मिक्स क्रॉप लगा सकते हैं. जो आपकी आमदनी का अच्छा जरिया हो सकता है.

यहां पढ़ें...

काबुली चने पर संकट का साया, स्टॉक लिमिट तय होने से मंडियों में खरीदी होगी बंद

मिट्टी को सोना बना देता है 'जीवामृत', फसलों को देगा अमृत जैसी शक्ति, जानें घर में जैविक खाद बनाने का आसान तरीका

एक पेड़ से कम से कम 6 हजार की आमदनी

कटहल का पौधा जब कम उम्र का होता है, तो 2 से 3 किलो तक कटहल का फल देता है और 20 साल के बाद अधिकतम 20 से 25 किलो तक का कठहल हो सकता है. 5 साल के एक पौधे में 50 से 60 किलो कटहल और 10 साल के पेड़ से दो-तीन सौ किलो तक कटहल ले सकते हैं. 20 साल का पेड़ होने पर 500 से 1000 किलो तक कटहल ले सकते हैं. ये उसकी प्रजाति और उम्र पर निर्भर करता है. कठहल के बाजार में काफी अच्छे दाम मिलते हैं. जब कटहल आता है, तो 40 रुपए किलो तक थोक के भाव और ज्यादा फसल आने पर 10 से 15 किलो रुपए तक थोक के भाव मिल जाते हैं. एक पेड़ 200-300 किलो भी कटहल दे रहा है, तो 20 किलो के भाव से औसत 6 हजार रुपए का एक पेड़ आमदनी देता है. तो हर 20 फीट पर आपको 6 हजार मिलते हैं.

Last Updated : Jul 2, 2024, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.