अलवर: प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि भाजपा को वोट देने का मतलब है, क्षेत्र में विकास कार्य होने की गारंटी. उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता है कि प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार मिले. दीया कुमारी बुधवार को रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं.
रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर जिताएं, वे क्षेत्र का विकास कराएंगे. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को कहा कि चुनाव में एक-एक वोट डलना चाहिए. लोग खुद भी वोट डालें और दूसरों से भी वोट डलवाएं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र के हर कस्बे और गांव-ढाणियों के लोग जो भी कार्य लेकर आएंगे, वे उन्हें प्राथमिकता से कराएंगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा में कांग्रेस व अन्य दलों का सूपड़ा साफ हो गया, उसी तरह रामगढ़ उपचुनाव में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में सातों सीटों पर उपचुनाव में भाजपा का कमल खिलेगा. रामगढ़ में सभी 36 कोम मिलकर एक साथ काम कर रही हैं. सभी ने विश्वास दिलाया है कि रामगढ़ में भाजपा के प्रत्याशी सुखवंत सिंह को बड़े मार्जिन से जिताएंगे.
पढ़ें: राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए दीया कुमारी ने रखा ये विजन - Tourism ministers conference
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है कि सभी को रोजगार मिले. इसके लिए हमने बजट में भी घोषणा की है कि चार लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में 10 लाख लोगों को राजस्थान में नौकरियां मिलेंगी. प्रदेश में इन्वेस्टर्स का आना मतलब रोजगार मिलना है. 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान होगा. इसमें और भी एमओयू साइन होंगे. यह एमओयू धरातल पर उतरने वाले हैं, गहलोत सरकार की तरह सिर्फ कागजी कार्यवाही नहीं है.
भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन: रामगढ़ उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहीं सुमन मजोका ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह को देने की घोषणा की है. रामगढ़ उपचुनाव के मतदान में अब कम समय बचा है, इसलिए भाजपा समेत अन्य दल अपने स्टार प्रचारकों की चुनावी सभाएं कराकर चुनावी रंगत जमाने में जुट गए हैं. क्षेत्र में प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं के जनसम्पर्क में तेजी के साथ ही भाजपा बड़े नेताओं के दौरे भी करा रही हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा सके.