ETV Bharat / state

गैंगस्टर काला जठेड़ी को शादी करने के लिए मिला 6 घंटे की पैरोल - गैंगस्टर काला जठेड़ी

Gangster Kala Jathedi: द्वारका कोर्ट ने गैंगस्टर काला जठेड़ी को शादी और गृह प्रवेश के लिए 6 घंटे की पैरोल दी है. काला जठेड़ी की शादी 12 मार्च को उसकी गर्लफ्रेंड और लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी से तय हुई है.

गैंगस्टर काला जठेड़ी
गैंगस्टर काला जठेड़ी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 6:59 PM IST

नई दिल्ली: चार राज्यों के पुलिस की नाक में दम करने वाले गैंगस्टर काला जठेड़ी को द्वारका कोर्ट से 6 घंटे की पैरोल मिली है. यह पैरोल उसे शादी करने के साथ-साथ गृह प्रवेश के लिए दी गई है. काला जठेड़ी की शादी 12 मार्च को उसकी गर्लफ्रेंड और लेडी गैंगस्टर से तय हुई है.

सूत्रों के अनुसार, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक वासन ने वकीलों द्वारा बहस और दिल्ली पुलिस द्वारा दिए जवाब को सुनने के बाद कस्टडी पैरोल दिया. दरअसल काला जठेड़ी के वकील ने कोर्ट में अनुच्छेद 21 के तहत शादी को एक संवैधानिक अधिकार बताया. इसी अधिकार की दलील देते हुए उन्होंने अपने मुवक्किल को इन दोनों कार्यों के लिए पैरोल की मांग की.

बता दें कि हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी उर्फ संदीप जल्द ही दूल्हा बनेगा. इस बदमाश की शादी जिस लेडी गैंगस्टर से होने वाली है उसका नाम अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज है. यह शादी 12 मार्च को दिल्ली में आयोजित होगी. कोर्ट ने कुल 6 घंटे की कस्टडी पैरोल गैंगस्टर काला जठेड़ी को दी है. इस दौरान 12 मार्च को दिल्ली में शादी और 13 मार्च को हरियाणा में उसका गृह प्रवेश है. इस कुख्यात गैंगस्टर पर मकोका सहित कई अन्य गंभीर वाले दर्ज है. इस पर ऑर्गेनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट चलाने का बेहद ही संगीन आरोप है.

बता दें कि साल 2021 में काला जठेड़ी और उसकी गर्लफ्रेंड को यूपी के सहारनपुर से स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. काला जठेड़ी पर 7 लाख का इनाम दर्ज था. इसके आलावे,काला जठेड़ी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली: चार राज्यों के पुलिस की नाक में दम करने वाले गैंगस्टर काला जठेड़ी को द्वारका कोर्ट से 6 घंटे की पैरोल मिली है. यह पैरोल उसे शादी करने के साथ-साथ गृह प्रवेश के लिए दी गई है. काला जठेड़ी की शादी 12 मार्च को उसकी गर्लफ्रेंड और लेडी गैंगस्टर से तय हुई है.

सूत्रों के अनुसार, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक वासन ने वकीलों द्वारा बहस और दिल्ली पुलिस द्वारा दिए जवाब को सुनने के बाद कस्टडी पैरोल दिया. दरअसल काला जठेड़ी के वकील ने कोर्ट में अनुच्छेद 21 के तहत शादी को एक संवैधानिक अधिकार बताया. इसी अधिकार की दलील देते हुए उन्होंने अपने मुवक्किल को इन दोनों कार्यों के लिए पैरोल की मांग की.

बता दें कि हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी उर्फ संदीप जल्द ही दूल्हा बनेगा. इस बदमाश की शादी जिस लेडी गैंगस्टर से होने वाली है उसका नाम अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज है. यह शादी 12 मार्च को दिल्ली में आयोजित होगी. कोर्ट ने कुल 6 घंटे की कस्टडी पैरोल गैंगस्टर काला जठेड़ी को दी है. इस दौरान 12 मार्च को दिल्ली में शादी और 13 मार्च को हरियाणा में उसका गृह प्रवेश है. इस कुख्यात गैंगस्टर पर मकोका सहित कई अन्य गंभीर वाले दर्ज है. इस पर ऑर्गेनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट चलाने का बेहद ही संगीन आरोप है.

बता दें कि साल 2021 में काला जठेड़ी और उसकी गर्लफ्रेंड को यूपी के सहारनपुर से स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. काला जठेड़ी पर 7 लाख का इनाम दर्ज था. इसके आलावे,काला जठेड़ी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.