ETV Bharat / state

UP का सबसे ऊंचा रावण पुतला दहन: किन जिलों में जलेंगे 130-50 फीट तक के पुतले, जानिए

यूपी में आज मनाया जाएगा विजय दशमी का पर्व, देर शाम रामलीला मैदानों पर उमड़ेगी भारी भीड़

dussehra dahan 2024 up largest 130 feet ravana effigy burnt in meerut top 5 districts latest 12-10-2024
जानिए यूपी में कहां कितना ऊंचा रावण का पुतला जलेगा. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2024, 6:41 AM IST

Updated : Oct 12, 2024, 11:51 AM IST

लखनऊः यूपी में आज विजय दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आज यूपी के किस शहर में सबसे बड़ा रावण का पुतला दहन किया जाएगा. इसके साथ ही आपको बताते हैं टॉप 8 जिलों के बारे में जहां इस बार रावण के भारी-भरकम पुतलों का दहन होगा.


  1. मेरठः मेरठ को रावण की ससुराल कहा जाता है. यह रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका है. यहां इस बार भैंसाली ग्राउंड पर होने वाली रामलीला में इस बार 130 फीट का रावण का पुतला दहन होगा. इसके अलावा कुंभकरण का पुतला 120 फीट और मेघनाद का पुतला 110 फीट का तैयार किया गया है. ये सभी पुतले यूपी में सर्वाधिक ऊंचाई वाले पुतले हैं. इन पुतलों को मुस्लिम कारीगर असलम ने तैयार किया है.


  2. आगराः आगरा किला के सामने रामलीला मैदान पर पर 120 फीट का रावण का पुतला दहन होगा. इस पुतले को 75 वर्षीय जाफर अली और उनके परिवार ने तैयार किया है. यह मेरठ के बाद यूपी का दूसरा सबसे ऊंचा पुतला है.

  3. कानपुरः शहर के रेलबाजार रामलीला में इस बार 80 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा. खास बात यह है कि इस पुतले को भी मुस्लिम कारीगरों ने तैयार किया है. यह पुतला प्रदेश के टॉप 5 बड़े पुतलों में शुमार है.


  4. लखनऊः लखनऊ के ऐशबाग मैदान पर होने वाली रामलीला में 80 फीट का रावण का पुतला दहन किया जाएगा. यह लखनऊ का सबसे बड़ा रावण का पुतला है.


  5. वाराणसीः धर्म नगरी के BLW में इस बार खान परिवार की ओर से 80 फीट का पुतला तैयार किया गया है. यह पुतला पूर्वांचल का सबसे बड़ा पुतला है. दशकों से मुस्लिम परिवार यहां पुतले तैयार कर रहा है.


  6. अलीगढ़ः रावण के पुतले को बनाने वाले मुख्य कारीगर मोहम्मद अशफाक ने इस बार नुमाइश मैदान पर होने वाली रामलीला में 65 फीट का पुतला तैयार किया है. वहीं मेघनाथ और कुंभकरण के 60 फीट के पुतले तैयार किए गए हैं.


  7. हाथरस: जिले में 65 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा. यह जिले का सबसे ऊंचा पुतला है. यह पुतला बनाने वाले विनोद कुमार पिछले 40 साल से इस काम से जुड़े हैं. उनका परिवार 40 साल से रावण का पुतला बना रहा है. उनके पिता भी रावण का पुतला बनाते थे.

  8. औरैयाः औरैया के रामलीला मैदान में 50 फ़ीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. रामलीला मैदान में जलने वाले 50 फ़ीट ऊंचे रावण को जालौन के मो.छोटे खान व उनके सहयोगी तैयार कर रहे हैं.

देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला कहां दहन होगाः देश का सबसे बड़ा रावण का पुतला दिल्ली के द्वारका में जलाया जाएगा. इसकी ऊंचाई 211 फीट है. इस पुतले को बनाने में 30 लाख रुपए का खर्च आया है. इसे 40 कारीगरों ने कई महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है. यहां की रामलीला कमेटी की ओर से पीएम नरेद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है.

dussehra dahan 2024 up largest 130 feet ravana effigy burnt in meerut top 5 districts latest 12-10-2024
औरैया में रावण के पुतले को दिया जा रहा अंतिम रूप. (photo credit: etv bharat)
dussehra-dahan-2024-up-largest-130-feet-ravana-effigy-burnt-in-meerut-top-5-districts-latest-12-10-2024
हाथरस में तैयार हो रहा 65 फीट का रावण का पुतला. (photo credit: etv bharat)

यूपी में आज रावण की पूजा भी होगीः आपको बता दें कि दशहरे के मौके पर यूपी में आज रावण के ज्ञानी स्वरूप का पूजन भी किया जाएगा. लखनऊ के पुराने शहर चौक में रानी कटरा स्थित चार धाम मंदिर है. यहां आज दशानन के ज्ञानी स्वरूप का विधि-विधान से पूजन अर्चन किया जाएगा. इस मंदिर में दर्शन के लिए आज कई भक्त पहुंचेंगे. वहीं, कानपुर के कैलाश मंदिर में आज रावण के मंदिर के पट खोले जाएंगे. यह पट साल में सिर्फ दशहरे के मौके पर ही खोले जाते हैं. दशानन को प्रसन्न करने के लिए सरसो का तेल और फूल-फल चढ़ाए जाएंगे. यहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक रावण प्रकांड ज्ञानी और विद्वान था, उसके इस स्वरूप की आज पूजा की जाती है.

ये भी पढ़ेंः इटावा में 13 तारीख को मनाया जाएगा दशहरा; यहां नहीं होता रावण दहन, लोग घर ले जाते हैं पुतले के अस्थि-पंजर

लखनऊः यूपी में आज विजय दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आज यूपी के किस शहर में सबसे बड़ा रावण का पुतला दहन किया जाएगा. इसके साथ ही आपको बताते हैं टॉप 8 जिलों के बारे में जहां इस बार रावण के भारी-भरकम पुतलों का दहन होगा.


  1. मेरठः मेरठ को रावण की ससुराल कहा जाता है. यह रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका है. यहां इस बार भैंसाली ग्राउंड पर होने वाली रामलीला में इस बार 130 फीट का रावण का पुतला दहन होगा. इसके अलावा कुंभकरण का पुतला 120 फीट और मेघनाद का पुतला 110 फीट का तैयार किया गया है. ये सभी पुतले यूपी में सर्वाधिक ऊंचाई वाले पुतले हैं. इन पुतलों को मुस्लिम कारीगर असलम ने तैयार किया है.


  2. आगराः आगरा किला के सामने रामलीला मैदान पर पर 120 फीट का रावण का पुतला दहन होगा. इस पुतले को 75 वर्षीय जाफर अली और उनके परिवार ने तैयार किया है. यह मेरठ के बाद यूपी का दूसरा सबसे ऊंचा पुतला है.

  3. कानपुरः शहर के रेलबाजार रामलीला में इस बार 80 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा. खास बात यह है कि इस पुतले को भी मुस्लिम कारीगरों ने तैयार किया है. यह पुतला प्रदेश के टॉप 5 बड़े पुतलों में शुमार है.


  4. लखनऊः लखनऊ के ऐशबाग मैदान पर होने वाली रामलीला में 80 फीट का रावण का पुतला दहन किया जाएगा. यह लखनऊ का सबसे बड़ा रावण का पुतला है.


  5. वाराणसीः धर्म नगरी के BLW में इस बार खान परिवार की ओर से 80 फीट का पुतला तैयार किया गया है. यह पुतला पूर्वांचल का सबसे बड़ा पुतला है. दशकों से मुस्लिम परिवार यहां पुतले तैयार कर रहा है.


  6. अलीगढ़ः रावण के पुतले को बनाने वाले मुख्य कारीगर मोहम्मद अशफाक ने इस बार नुमाइश मैदान पर होने वाली रामलीला में 65 फीट का पुतला तैयार किया है. वहीं मेघनाथ और कुंभकरण के 60 फीट के पुतले तैयार किए गए हैं.


  7. हाथरस: जिले में 65 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा. यह जिले का सबसे ऊंचा पुतला है. यह पुतला बनाने वाले विनोद कुमार पिछले 40 साल से इस काम से जुड़े हैं. उनका परिवार 40 साल से रावण का पुतला बना रहा है. उनके पिता भी रावण का पुतला बनाते थे.

  8. औरैयाः औरैया के रामलीला मैदान में 50 फ़ीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. रामलीला मैदान में जलने वाले 50 फ़ीट ऊंचे रावण को जालौन के मो.छोटे खान व उनके सहयोगी तैयार कर रहे हैं.

देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला कहां दहन होगाः देश का सबसे बड़ा रावण का पुतला दिल्ली के द्वारका में जलाया जाएगा. इसकी ऊंचाई 211 फीट है. इस पुतले को बनाने में 30 लाख रुपए का खर्च आया है. इसे 40 कारीगरों ने कई महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है. यहां की रामलीला कमेटी की ओर से पीएम नरेद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है.

dussehra dahan 2024 up largest 130 feet ravana effigy burnt in meerut top 5 districts latest 12-10-2024
औरैया में रावण के पुतले को दिया जा रहा अंतिम रूप. (photo credit: etv bharat)
dussehra-dahan-2024-up-largest-130-feet-ravana-effigy-burnt-in-meerut-top-5-districts-latest-12-10-2024
हाथरस में तैयार हो रहा 65 फीट का रावण का पुतला. (photo credit: etv bharat)

यूपी में आज रावण की पूजा भी होगीः आपको बता दें कि दशहरे के मौके पर यूपी में आज रावण के ज्ञानी स्वरूप का पूजन भी किया जाएगा. लखनऊ के पुराने शहर चौक में रानी कटरा स्थित चार धाम मंदिर है. यहां आज दशानन के ज्ञानी स्वरूप का विधि-विधान से पूजन अर्चन किया जाएगा. इस मंदिर में दर्शन के लिए आज कई भक्त पहुंचेंगे. वहीं, कानपुर के कैलाश मंदिर में आज रावण के मंदिर के पट खोले जाएंगे. यह पट साल में सिर्फ दशहरे के मौके पर ही खोले जाते हैं. दशानन को प्रसन्न करने के लिए सरसो का तेल और फूल-फल चढ़ाए जाएंगे. यहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक रावण प्रकांड ज्ञानी और विद्वान था, उसके इस स्वरूप की आज पूजा की जाती है.

ये भी पढ़ेंः इटावा में 13 तारीख को मनाया जाएगा दशहरा; यहां नहीं होता रावण दहन, लोग घर ले जाते हैं पुतले के अस्थि-पंजर

Last Updated : Oct 12, 2024, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.