नूंह: देशभर में आज विजयदशमी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हरियाणा में भी विजयदशमी की धूम है. नूंह में पिनगवां अनाज मंडी में करीब 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. इस बार रावण के पुतले में आतिशबाजी का विशेष इंतजाम किया गया है. जब तक रावण का पुतला पूरी तरह से दहन नहीं हो जाएगा, तब तक रंग-बिरंगी हजारों रुपये की आतिशबाजी चलती हुई नजर आएगी.
हरियाणा में दशहरे की धूम: बता दें कि पिछले करीब 40 सालों से पलवल का एक कलाकार पिनगवां कस्बे में होने वाली रामलीला के लिए रावण, मेघनाथ इत्यादि के पुतले बनाता रहा है. अब इस जिले में लोग आपसी भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं. न केवल रामलीला में यह आपसी सद्भावना देखने को मिलती है, बल्कि दशहरा के पर्व पर भी इसी तरह का नजारा देखने मिलेगा. सभी समुदाय के लोग मिलजुलकर विजयदशमी का त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं. हजारों की भीड़ आसपास के गांव से यहां दशहरा मेला देखने के लिए आती है.
नूंह में भाईचारा का संदेश देते हिंदू-मुस्लिम: रावण दहन के दौरान भव्य झांकियां निकाली जाती है और उसके पुतले का दहन किया जाता है. इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं. सुरक्षा व भीड़ के इंतजाम को देखते हुए श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. कुल मिलाकर चंद घंटे बाद पुतला दहन होगा. लेकिन पुतले दहन के समय इस बार आतिशबाजी का अलग ही नजारा देखा जाएगा. बाजार में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. मेवात में हिंदू-मुस्लिम एक साथ दशहरा मना रहे हैं और भाईचारे का, एकता का संदेश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दशहरे के त्योहार पर चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद
ये भी पढ़ें:विजयादशमी 2024 : जानें कब है दशहरा, तारीख, समय व महत्व