बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी का ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है. भेलवाडीह एकलव्य आवासीय विद्यालय में आठ जून से लेकर सोलह जून तक नौ दिवसीय प्रांत प्रशिक्षण प्रोग्राम हो रहा है. इस प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों से दुर्गा वाहिनी की मातृ शक्ति बलरामपुर में पहुंची. दुर्गा वाहिनी ने शुक्रवार को शहर में पथ संचलन और नगर भ्रमण कर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया.
दुर्गा वाहिनी ने नगर में किया पथ संचलन: दुर्गा वाहिनी की मातृ शक्ति का पथ संचलन दहेजवार आम बगीचा से शुरू हुआ, जो चांदो चौक से पुराना बस स्टैंड चौक, पुराना कलेक्ट्रेट चौक से स्वामी आत्मानंद स्कूल चौक और जिला अस्पताल चौक होते हुए जिला अस्पताल के सामने ग्राउंड में पथ संचलन का समापन हुआ. इस पथ संचलन का शहर भर के लोगों ने आनंद उठाया. इस दौरान कई लोग वीडियो बनाते और फोटो निकालते भी नजर आए.
मातृ शक्ति पर फूलों की बारिश: पथ संचलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन में शामिल मातृ शक्ति पर फूलों की बारिश करते हुए स्वागत किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दुर्गा वाहिनी की सदस्य इसमें शामिल हुईं. पथ संचलन के दौरान पूरा नगर भारत माता की जय और जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा.