ETV Bharat / state

शारदीय नवरात्र की शुरुआत, कोडरमा में बन रहे पंडाल को नेपाल के बौद्ध मंदिर का दिया जा रहा स्वरूप - Durga Puja pandal in Koderma

Shardiya Navratri in Koderma. कोडरमा जिले में नवरात्र को लेकर काफी तैयारियां चल रही हैं. आकर्षक और भव्य पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं.

shardiya-navratri-maa-shailputri-worship-maa-durga-statue-temple-preparations-koderma
कोडरमा में दुर्गा पूजा की तैयारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2024, 1:11 PM IST

कोडरमा: आज से शारदीय नवरात्र की धूम शुरू हो गई है. आज नवरात्र का पहला दिन है और आज मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा हो रही है. इसके साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है. वहीं विभिन्न पूजा पंडालों को आकर्षक और भव्य रूप से तैयार करने में कारीगर दिन रात लगे हुए हैं.

जिले के झुमरी तिलैया में महाराणा प्रताप चौक दुर्गा पूजा समिति का पंडाल हर साल खास होता है. महाराणा प्रताप चौक पर नेपाल के बौद्ध मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है और इसे तैयार करने में बंगाल और जामताड़ा के कारीगर पिछले 1 महीने से दिन-रात लगे हुए हैं.

दुर्गा पूजा पंडाल की जानकारी देते समिति के लोग (ईटीवी भारत)

महाराणा प्रताप चौक पूजा समिति के लोगों ने बताया कि यहां पिछले 19 वर्षों से दुर्गा पूजा की जा रही है और यहां हर साल यूनिक पूजा पंडाल बनाये जाते हैं. साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जाता है. समिति के लोगों ने बताया कि इस बार महाराणा प्रताप चौक पूजा पंडाल का आकषर्ण का केंद्र लाइटिंग रहेगा. इसके साथ ही महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये जाएंगे. सुरक्षा को देखते हुए पूरा पूजा पंडाल सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा. इसके साथ ही पूजा समिति के वॉलेंटियर्स पूजा पंडालों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखेंगे.

कोडरमा में षष्ठी से पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएंगे. जिसके बाद पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की गहमा-गहमी शुरू हो जाएगी. बता दें कि जिला प्रशासन ने सभी दुर्गा पूजा समितियों को डीजे नहीं बजाने का सख्त निर्देश दिया है. साथ ही पूजा पंडालों व पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द मेला व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.

ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्र को लेकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में तैयारी पूरी, कल कलश स्थापना के साथ शुरू होगी पूजा - Sharadiya Navratri 2024

यहां अंग्रेजी शासन काल से होती आ रही है चैती दुर्गा पूजाः जानिए, किसने और कैसे की थी इसकी शुरुआत - Chaiti Durga Puja 2024

चैत्र नवरात्र के चौथे दिन मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजाः माता के दरबार में उमड़ृे श्रद्धालु - chaitra navratri 2024

कोडरमा: आज से शारदीय नवरात्र की धूम शुरू हो गई है. आज नवरात्र का पहला दिन है और आज मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा हो रही है. इसके साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है. वहीं विभिन्न पूजा पंडालों को आकर्षक और भव्य रूप से तैयार करने में कारीगर दिन रात लगे हुए हैं.

जिले के झुमरी तिलैया में महाराणा प्रताप चौक दुर्गा पूजा समिति का पंडाल हर साल खास होता है. महाराणा प्रताप चौक पर नेपाल के बौद्ध मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है और इसे तैयार करने में बंगाल और जामताड़ा के कारीगर पिछले 1 महीने से दिन-रात लगे हुए हैं.

दुर्गा पूजा पंडाल की जानकारी देते समिति के लोग (ईटीवी भारत)

महाराणा प्रताप चौक पूजा समिति के लोगों ने बताया कि यहां पिछले 19 वर्षों से दुर्गा पूजा की जा रही है और यहां हर साल यूनिक पूजा पंडाल बनाये जाते हैं. साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जाता है. समिति के लोगों ने बताया कि इस बार महाराणा प्रताप चौक पूजा पंडाल का आकषर्ण का केंद्र लाइटिंग रहेगा. इसके साथ ही महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये जाएंगे. सुरक्षा को देखते हुए पूरा पूजा पंडाल सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा. इसके साथ ही पूजा समिति के वॉलेंटियर्स पूजा पंडालों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखेंगे.

कोडरमा में षष्ठी से पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएंगे. जिसके बाद पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की गहमा-गहमी शुरू हो जाएगी. बता दें कि जिला प्रशासन ने सभी दुर्गा पूजा समितियों को डीजे नहीं बजाने का सख्त निर्देश दिया है. साथ ही पूजा पंडालों व पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द मेला व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.

ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्र को लेकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में तैयारी पूरी, कल कलश स्थापना के साथ शुरू होगी पूजा - Sharadiya Navratri 2024

यहां अंग्रेजी शासन काल से होती आ रही है चैती दुर्गा पूजाः जानिए, किसने और कैसे की थी इसकी शुरुआत - Chaiti Durga Puja 2024

चैत्र नवरात्र के चौथे दिन मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजाः माता के दरबार में उमड़ृे श्रद्धालु - chaitra navratri 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.