ETV Bharat / state

रांची में मयूर पैलेस जैसे पंडाल में विराजेंगी मां भगवती! - Durga Pooja 2024 - DURGA POOJA 2024

शारदीय नवरात्र 2024 के लिए ओसीसी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति भव्य मयूर पैलेस के काल्पनिक प्रारूप वाला पंडाल तैयार करवा रही है.

Durga Pooja 2024
भव्य पंडाल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2024, 9:09 AM IST

रांची: शारदीय नवरात्र में राजधानी रांची में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए जाते हैं. ओसीसी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति द्वारा 54 वें दुर्गा पूजा आयोजन में इस बार राजस्थान का भव्य महल मयूर पैलेस रूपी पंडाल बनाया जा रहा है. करीब 35 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस पंडाल को आकर्षक और भव्य रूप देने में कोलकाता के 25 से 28 कारीगर दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र (ईटीवी भारत)

कोलकाता से आये मुख्य पंडाल कारीगर ने बताया कि पंडाल को भव्यता देने के लिए नेट का कपड़ा, फोम, कटिंग शीशा, स्टील के साथ साथ कई चीजों का उपयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि पंडाल का आधा काम कोलकाता से पूरा करके रांची लाया गया है. यहां भी चार छह महीने से काम हो रहा है.

Durga Pooja 2024
पंडाल के अंदर का नजार (ईटीवी भारत)
संजीव शील ने बताया कि पूरे पंडाल को ऐतिहासिक लुक देने, राजे राजवाड़े की जीवन शैली, उनके आवागमन के उस समय के साधनों में से एक हाथी और लोक कलाकारों को पंडाल में दर्शाया गया है.
Durga Pooja 2024
पंडाल के अंदर का नजारा (ईटीवी भारत)

09 टन स्टील का किया गया है इस्तेमाल-राजेश दास

OCC बांग्ला पूजा समिति के सचिव राजेश दास ने बताया कि इस बार का थीम का नाम "एक टुकड़ा राजस्थान" रखा गया है. इसमें राजस्थान की भव्यता दिखाई गई है. इसमें मयूर पैलेस का काल्पनिक प्रारूप वाला पंडाल बन रहा है, जिसमें 09 टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है. लोहे के स्ट्रक्चर के ऊपर धागा, रबड़, कांच की कारीगरी की गई है. राजेश दास ने बताया कि करीब 57 फीट की ऊंचाई वाले पंडाल में मां विराजेंगी.

Durga Pooja 2024
पंडाल के अंदर का नजारा (Durga Pooja 2024)

शनिवार को भक्तजनों के लिए खुलेगा मां का पट

ओसीसी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में भक्तों के लिए मां का पट शनिवार को खोल दिया जाएगा और भक्त मां का दर्शन कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:

झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी - Jharkhand Armed Force

शारदीय नवरात्र की शुरुआत, कोडरमा में बन रहे पंडाल को नेपाल के बौद्ध मंदिर का दिया जा रहा स्वरूप - Durga Puja pandal in Koderma

रांची: शारदीय नवरात्र में राजधानी रांची में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए जाते हैं. ओसीसी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति द्वारा 54 वें दुर्गा पूजा आयोजन में इस बार राजस्थान का भव्य महल मयूर पैलेस रूपी पंडाल बनाया जा रहा है. करीब 35 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस पंडाल को आकर्षक और भव्य रूप देने में कोलकाता के 25 से 28 कारीगर दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र (ईटीवी भारत)

कोलकाता से आये मुख्य पंडाल कारीगर ने बताया कि पंडाल को भव्यता देने के लिए नेट का कपड़ा, फोम, कटिंग शीशा, स्टील के साथ साथ कई चीजों का उपयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि पंडाल का आधा काम कोलकाता से पूरा करके रांची लाया गया है. यहां भी चार छह महीने से काम हो रहा है.

Durga Pooja 2024
पंडाल के अंदर का नजार (ईटीवी भारत)
संजीव शील ने बताया कि पूरे पंडाल को ऐतिहासिक लुक देने, राजे राजवाड़े की जीवन शैली, उनके आवागमन के उस समय के साधनों में से एक हाथी और लोक कलाकारों को पंडाल में दर्शाया गया है.
Durga Pooja 2024
पंडाल के अंदर का नजारा (ईटीवी भारत)

09 टन स्टील का किया गया है इस्तेमाल-राजेश दास

OCC बांग्ला पूजा समिति के सचिव राजेश दास ने बताया कि इस बार का थीम का नाम "एक टुकड़ा राजस्थान" रखा गया है. इसमें राजस्थान की भव्यता दिखाई गई है. इसमें मयूर पैलेस का काल्पनिक प्रारूप वाला पंडाल बन रहा है, जिसमें 09 टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है. लोहे के स्ट्रक्चर के ऊपर धागा, रबड़, कांच की कारीगरी की गई है. राजेश दास ने बताया कि करीब 57 फीट की ऊंचाई वाले पंडाल में मां विराजेंगी.

Durga Pooja 2024
पंडाल के अंदर का नजारा (Durga Pooja 2024)

शनिवार को भक्तजनों के लिए खुलेगा मां का पट

ओसीसी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में भक्तों के लिए मां का पट शनिवार को खोल दिया जाएगा और भक्त मां का दर्शन कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:

झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी - Jharkhand Armed Force

शारदीय नवरात्र की शुरुआत, कोडरमा में बन रहे पंडाल को नेपाल के बौद्ध मंदिर का दिया जा रहा स्वरूप - Durga Puja pandal in Koderma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.