राजनांदगांव: जिले के कोतवाली पुलिस ने ब्राउन शुगर बचने के लिए ग्राहक तलाश रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी ब्राउन शुगर को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है.
राजनांदगांव में ग्राहक तलाश रहे थे आरोपी: दरअसल, राजनांदगांव जिले में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में एक अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान अवैध मादक पदार्थ के विक्रय और परिवहन को लेकर चलाया जा रहा है.अभियान के तहत कोतवाली थाना क्षेत्र के बाईपास रोड के पास मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया. दोनों के पास से पुलिस ने 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. ये दो आरोपी ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. दोनों आरोपी दुर्ग भिलाई जिले के रहने वाले हैं. ये राजनांदगांव में ग्राहक की तलाश में आए थे.
पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों द्वारा ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना के आधार पर शहर के बाईपास रोड के पास ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे दुर्ग भिलाई के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. -एमन साहू, टीआई, कोतवाली थाना
दो आरोपी गिरफ्तार: इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. पुलिस ने टीम गठित कर बाईपास रोड के पास पहुंचकर दोनों आरोपी युवकों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. आरोपियों को चेक करने के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 50 हजार रुपए है. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार लिया है.