ETV Bharat / state

दुर्ग में मवेशी का कटा सिर मिलने से हंगामा, पुलिस जांच में जुटी - Durg Bhilai News

दुर्ग शहर के गिरधारी नगर में एक मवेशी का कटा सर मिलने से तनाव की स्थिति बन गई है. समाज विशेष और कुछ संगठन के लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर किसी तरह भीड़ को शांत कराया. सिटी कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है.

RUCKUS IN DURG
दुर्ग में हंगामा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 24, 2024, 10:18 AM IST

Updated : Jun 24, 2024, 2:07 PM IST

मवेशी का कटा सर मिलने से हंगामा (ETV Bharat)

दुर्ग : शहर के गिरधारी नगर पानी टंकी के पास एक मवेशी का कटा सर मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद समाज विशेष और कुछ संगठन के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए, जिससे तनाव की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया है. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है.

जानबूझकर भावनाओं को आहत करने का आरोप : यह घटना दुर्ग शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. दुर्ग के गिरधारी नगर में मवेशी के बच्चे का सर मिला. इसकी खबर लगते ही समाज विशेष के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में मौके पर पहुंचे और पटेल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया. दुर्ग के पटेल चौक में प्रदर्शनकारियों ने रोड में ही मवेशी का सर रख कर प्रदर्शन करने लगे. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर मवेशी के बच्चे का सर काटकर फेंका है. प्रदर्शनकारियों ने समाज विशेष की भावनाओं को जानबूझ कर आहत करने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने संभाला मोर्चा : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कटे हुए सर को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें शांत कराया. पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपियों का सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग : शनिवार को ही एक गाय पर धारदार हथियार से हमले करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के संबंध में कुछ संगठन के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा था. वहीं आज मवेशी का कटा सर मिलने से दुर्ग शहर में तनाव की स्थिति बन गई है. सड़क में बैठे साथ ही पुलिस से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

दुर्ग में 15 साल बाद मिला न्याय, 40 लोग बाइज्जत बरी - Durg District Court
घरेलू विवाद में दो बेटों ने पिता को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार - Bemetara News
बेमेतरा में मटकी फोड़ प्रदर्शन से नगर पालिका दफ्तर पर हुआ दंगल - BJP demonstration on water problem

मवेशी का कटा सर मिलने से हंगामा (ETV Bharat)

दुर्ग : शहर के गिरधारी नगर पानी टंकी के पास एक मवेशी का कटा सर मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद समाज विशेष और कुछ संगठन के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए, जिससे तनाव की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया है. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है.

जानबूझकर भावनाओं को आहत करने का आरोप : यह घटना दुर्ग शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. दुर्ग के गिरधारी नगर में मवेशी के बच्चे का सर मिला. इसकी खबर लगते ही समाज विशेष के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में मौके पर पहुंचे और पटेल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया. दुर्ग के पटेल चौक में प्रदर्शनकारियों ने रोड में ही मवेशी का सर रख कर प्रदर्शन करने लगे. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर मवेशी के बच्चे का सर काटकर फेंका है. प्रदर्शनकारियों ने समाज विशेष की भावनाओं को जानबूझ कर आहत करने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने संभाला मोर्चा : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कटे हुए सर को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें शांत कराया. पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपियों का सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग : शनिवार को ही एक गाय पर धारदार हथियार से हमले करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के संबंध में कुछ संगठन के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा था. वहीं आज मवेशी का कटा सर मिलने से दुर्ग शहर में तनाव की स्थिति बन गई है. सड़क में बैठे साथ ही पुलिस से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

दुर्ग में 15 साल बाद मिला न्याय, 40 लोग बाइज्जत बरी - Durg District Court
घरेलू विवाद में दो बेटों ने पिता को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार - Bemetara News
बेमेतरा में मटकी फोड़ प्रदर्शन से नगर पालिका दफ्तर पर हुआ दंगल - BJP demonstration on water problem
Last Updated : Jun 24, 2024, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.