भिलाई: सीएम साय के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने शनिवार रात अहम बैठक ली. आईजी ने शनिवार शाम 4 बजे सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला सहित राजपत्रित अधिकारी से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही कई दिशा-निर्देश जारी किए गए.
गौ तस्करों पर कार्रवाई के निर्देश: मीटिंग में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की ओर से छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशों के पालन को लेकर खास निर्देश जारी किए गए. बैठक में गौ तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए. सूचना मिलते ही पुलिस को सक्रियता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पुराने लंबित और गंभीर प्रकरणों के जल्द निराकरण को लेकर निर्देश दिया गया.
डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश: इसके अलावा डीजे बजाने वाले वाहनों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट और एनजीटी की ओर जारी किए गए नियमों का पालन कड़ाई से करवाने के निर्देश दिए. साथ ही सड़कों पर डीजे बजाने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे.
नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश: इसके साथ ही सायबर क्राइम के बढ़ते मामलों में अपराधियों को पकड़ने के लिए बाहर राज्यों में टीम रवाना करने के निर्देश दिए गए. चिटफंड वाले केस को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया गया. रात में चोरी सहित अन्य मामलों में भी पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए. ताकि अच्छी पुलिसिंग से जनता का विश्वास पुलिस जीत सके. इसके अलावा नशे के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. कुल मिलाकर दुर्ग आईजी ने बैठक में अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए.