दुर्ग : भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में बीएसएफ जवान के साथ लिव इन में रहने वाली महिला की आत्महत्या केस में नया मोड़ आया है. पुलिस ने बताया है कि मृतका का ब्वॉयफ्रेंड पहले से शादीशुदा था. महिला ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड किया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. करीब 14 दिन पहले महिला ने किराए के मकान में आत्महत्या की थी.
लिव इन गर्लफ्रेंड ने किया सुसाइड : भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया, "मृतिका पिंकी सिंह उर्फ ऐपी निगुबा (27वर्ष) मूल रूप से असम की रहने वाली थी. मृतिका बीएसएफ में पदस्थ संतोष सिंह के साथ इंदिरा नगर सुपेला स्थित एक मकान में किराए पर रह रही थी. संतोष सिंह ने सभी लोगों से पिंकी सिंह को अपनी पत्नी बताया था. 20 जून की रात करीब 10.30 बजे पिंकी सिंह खाना खाकर संतोष सिंह को टहलने जाने कती बात कहकर की मकान के दूसरी मंजिल पर चली गई. करीब 11 बजे मकान मालिक हरिओम कुशवाहा ने संतोष सिंह को कॉल करके पत्नी के सुसाइड करने की जानकारी दी."
पहले से शादीशुदा था आरोपी ब्वॉयपफ्रेंड : सुसाइड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतिका पिंकी सिंह का शव नीचे उतारा और पीएम के लिए भेज दिया. इस बीच पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में पाया गया कि आरोपी पहले से शादीशुदा था. कोलकाता में उसकी पत्नी के साथ 5 बच्चे रहते हैं. इसके वाबजूद उसने गुपचुप तरीके से पिंकी सिंह उर्फ ऐपी निगुबा से विवाह कर लिया. जब इसकी जानकारी पिंक को हुई तो दोनों के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया.
"जांच में पाया गया कि संतोष सिंह ने पिंकी सिंह को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. संभवत: शादी करने से मना करने और मानसिक प्रताडना से तंग आकर पिंकी सिंह ने आत्महत्या किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कर रही है." - सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी : पुलिस ने जांच पड़ताल में खुलासे के बाद आरोपी संतोष सिंह के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और केस से संबंधित संबंधित धारा व धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.