दुर्ग : जिले में पिछले कुछ माह के दौरान चेन स्नेचिंग के कई घटनाएं सामने आई थी. पुलिस लगातार इन केस की जांच पड़ताल कर रही थी. सोमवार को पुलिस ने इन वारदातों को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में चेन स्नेचिंग के सात मामलों का खुलासा हुआ है.
शातिर चेन स्नेचर को पुलिस ने धरा : दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, "दुर्ग पुलिस ने एक चेन स्नेचर को पकड़ा है. इसने शहर के विभिन्न एरिया में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. यह इतना शातिर है कि वारदात के समय अपना मोबाइल घर पर छोड़ देता था. और चोरी की बाइक से घटना को अंजाम देता था. इसलिए यह पुलिस से अब तक बचता रहा."
"गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान भरत गुप्ता हथखोज निवासी के रूप में हुई है. आरोपी की धर-पकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और आसपास पूछताछ की गई. संदिग्ध व्यक्ति का फुटेज प्राप्त हुआ, जिसकी मदद से टीम ने आरोपी की पतासाजी की और आरोपी भरत गुप्ता को घेराबंदी कर पकड़ा लिया. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार कर लिया है." - सुखनंदन राठौर, एएसपी, दुर्ग
सात चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा : आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चेन स्नेचिंग के सात मामलों का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि 06 माह पहले जनवरी 2024 में चेन स्नेचिंग के लिए उसने भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र से बाइक चोरी किया था. जिसके बाद फरवरी माह में आरोपी ने नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मैत्रीकुंज में पैदल जा रही महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी. नेवई क्षेत्र में उसने लगातार 4 चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था.
करीब 6 लाख रुपए के जेवर बरामद : पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 सोने की चेन व लॉकेट और वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की बाइक बरामद की है. इन सभी की कीमत लगभग 6 लाख रुपए 20 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस दुर्ग शहर में होने वाली अन्य चेन स्नेचिंग की घटनाओँ को लेकर आरोपी से पूछताछ भी कर रही है.