दुर्ग : शहर के कोतवाली थाना से महज कुछ ही दूरी पर ही करीब चार युवकों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को शासकीय चिकित्सालय दुर्ग ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने यह पूरी घटना पुरानी रंजिश के चलते किए जाने की आशंका जताई है.
कोतवाली थाना के पास ही हुई हत्या : पुलिस के अनुसार, दुर्ग बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार राम उर्फ मंत्री यादव (48) निवासी पचरीपारा मंगलवार की रात लगभग 8 बजे गंजपारा किसी काम से जा रहा था. इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. यह पूरी घटना दुर्ग कोतवाली थाना से महज कुछ दूरी पर हुई.
"पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. आरोपी घटना के बाद से मोबाइल बंद कर फरार हो गए हैं. पुलिस की टीम और ACCU की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका है." - हेम प्रकाश नायक, डीएसपी, क्राइम ब्रांच
पुरानी रंजीश के चलते हत्या की आशंका : बस स्टैंड के ठेकेदार मंत्री यादव की हत्या की जानकारी लगते ही दुर्ग जिला अस्पताल में पचरी पारा के लोगों की भारी भीड़ जुट गई. कुछ माह पहले दुर्ग के एक पूर्व पार्षद से मंत्री यादव के परिवार वालों का विवाद हुआ था. पूर्व पार्षद जेल भी गया था और जेल से छूटने के बाद सोशल मीडिया पर उसने धमकी भरा मैसेज भी डाला था.