ETV Bharat / state

अगर आपको भी आ रहे हैं अनजाने कॉल, तो हो जाएं सावधान ! भिलाई में झांसा देकर 1.10 करोड़ की ठगी - Durg Cyber FRAUD - DURG CYBER FRAUD

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फिर एक बार करोड़ों की ठगी हुई है. शेयर ट्रेडिंग में दो-तीन गुना लाभ देने का झांसा देकर एक व्यापारी से करोड़ों की ठगी की गई है. सुपेला थाना की पुलिस अज्ञात कॉलर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.

DURG CYBER FRAUD
दुर्ग साइबर ठगी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 19, 2024, 7:31 AM IST

Updated : May 19, 2024, 8:15 AM IST

दुर्ग : जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में व्यापारी को शेयर ट्रेडिंग में दो-तीन गुना प्रॉफिट का झांसा देकर 1.10 करोड़ रुपए की ठगी की गई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है.

शेयर ट्रेडिंग में लाभ का झांसा देकर ठगी : दुर्ग शहर के एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, "नेहरू नगर निवासी नंदू गुप्ता साइबर ठगी का शिकार हो गया है. उनका पुट्ठे का कारखाना है. करीब तीन से चार महीने पहले पीड़ित से साइबर ठगों ने कॉल के जरिए से संपर्क किया और खुद को शेयर ट्रेडिंग कंपनी के एजेंट बताया था. उन्होंने नंदू को शेयर ट्रेडिंग में दो से तीन गुना रिटर्न का झांसा दिया था. इसके बाद कॉलर की बातों में आकर व्यापारी नंदू गुप्ता ने उनके बताए खातों में करीब 25-30 बार में 1.10 करोड़ रुपए डाले."

सुपेला थाना में दर्ज कराई शिकायत : कॉलर के खाते में इनवेस्टमेंट के तौेर पर करोड़ों रुपए डालने के बाद तीन से चार महीना गुजर गया, लेकिन इसके बाद भी नंदू को कोई रिटर्न नहीं मिला. पीड़ित नंदू गुप्ता ने कॉलर से संपर्क करने की भी कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हुआ. रिटर्न नहीं मिलने पर धोखाधड़ी का अहसास होते ही व्यापारी नंदू गुप्ता ने फौरन सुपेला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

दुर्ग की एसीसीयू टीम जांच में जुटी : दुर्ग जिले में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ की ठगी का दूसरा मामला है. इससे पहले पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से भी एक करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की गई थी. आरोपी महीनों तक इनवेस्टमेंट का झांसा देकर रख उनसे रकम ऐंठते रहे. उस केस के बाद करोड़ों की ठगी का यह दूसरा बड़ा केस सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और एसीसीयू टीम जांच में जुट गई है.

क्या आप भी हुए हैं क्रेडिट कार्ड ठगी का शिकार, जानिए कैसे मिला पीड़ित को न्याय - credit card fraud
दुर्ग में पत्नी की दरिंदगी, पति को निपटाने के लिए किलर को दे दी सुपारी - Supari to kill her husband in Durg
धमतरी में पेट्रोल पंप चोरी केस में बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार - theft in petrol pump of Dhamtari

दुर्ग : जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में व्यापारी को शेयर ट्रेडिंग में दो-तीन गुना प्रॉफिट का झांसा देकर 1.10 करोड़ रुपए की ठगी की गई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है.

शेयर ट्रेडिंग में लाभ का झांसा देकर ठगी : दुर्ग शहर के एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, "नेहरू नगर निवासी नंदू गुप्ता साइबर ठगी का शिकार हो गया है. उनका पुट्ठे का कारखाना है. करीब तीन से चार महीने पहले पीड़ित से साइबर ठगों ने कॉल के जरिए से संपर्क किया और खुद को शेयर ट्रेडिंग कंपनी के एजेंट बताया था. उन्होंने नंदू को शेयर ट्रेडिंग में दो से तीन गुना रिटर्न का झांसा दिया था. इसके बाद कॉलर की बातों में आकर व्यापारी नंदू गुप्ता ने उनके बताए खातों में करीब 25-30 बार में 1.10 करोड़ रुपए डाले."

सुपेला थाना में दर्ज कराई शिकायत : कॉलर के खाते में इनवेस्टमेंट के तौेर पर करोड़ों रुपए डालने के बाद तीन से चार महीना गुजर गया, लेकिन इसके बाद भी नंदू को कोई रिटर्न नहीं मिला. पीड़ित नंदू गुप्ता ने कॉलर से संपर्क करने की भी कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हुआ. रिटर्न नहीं मिलने पर धोखाधड़ी का अहसास होते ही व्यापारी नंदू गुप्ता ने फौरन सुपेला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

दुर्ग की एसीसीयू टीम जांच में जुटी : दुर्ग जिले में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ की ठगी का दूसरा मामला है. इससे पहले पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से भी एक करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की गई थी. आरोपी महीनों तक इनवेस्टमेंट का झांसा देकर रख उनसे रकम ऐंठते रहे. उस केस के बाद करोड़ों की ठगी का यह दूसरा बड़ा केस सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और एसीसीयू टीम जांच में जुट गई है.

क्या आप भी हुए हैं क्रेडिट कार्ड ठगी का शिकार, जानिए कैसे मिला पीड़ित को न्याय - credit card fraud
दुर्ग में पत्नी की दरिंदगी, पति को निपटाने के लिए किलर को दे दी सुपारी - Supari to kill her husband in Durg
धमतरी में पेट्रोल पंप चोरी केस में बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार - theft in petrol pump of Dhamtari
Last Updated : May 19, 2024, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.