दुर्ग भिलाई: भिलाई में बाप-बेटे ने मिलकर एक युवक से सरकार नौकरी लगाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी की है. आरोपियों ने लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किया है. आरोपियों ने रुपये लेने के बाद पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था. पीड़ित ने भिलाई के भट्टी थाना में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत केस दर्ज कराया है. पुलिस पूरे केस की जांच पड़ताल कर रही है.
इंजीनियर पद पर नौकरी लगवाने दिया झांसा: भिलाई भट्टी थाना के टीआई विपिन रंगारी ने बताया, "आरोपी राम कुमार कोरी और शिकायतकर्ता का पिता चिंतामणी पटेल भिलाई इस्पात संयंत्र में एक साथ नौकरी करते है. इसी वजह से दोनों की पुरानी जान-पहचान थी. आरोपी राम कुमार कोरी के बेटे सिद्धार्थ कोरी लोक निर्माण विभाग में संविदा पर नौकरी करता है. आरोपी पिता-पुत्र ने मिलकर चिंतामणी पटेल के बेटे और शिकायतकर्ता अजय कुमार पटेल (32) को झांसा दिया कि उसकी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अच्छी पहचान है. वह उसका इंजीनियर के पद पर नौकरी लगवा सकता है. शिकायतकर्ता अजय उनके झांसे में आ गया और उसने नवंबर 2021 में दोनों आरोपियों को 10 लाख रुपये दे दिए. जिसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता को एक नियुक्ति पत्र भी दिया."
फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा ज्वाइन करने: आरोपियों ने रुपए मिलने के बाद शिकायतकर्ता अजय को एक नियुक्ति पत्र भी दिया. जब अजय कुमार पटेल नियुक्ति पत्र लेकर ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचा, तब उसे पता चला कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी है. धोखाधड़ी का पता चलते ही पीड़ित अजय कुमार पटेल ने भिलाई भट्टी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज: भिलाई के भट्टी थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता अजय कुमार पटेल (32) की शिकायत पर आरोपी राम कुमार कोरी और उसके बेटे सिद्धार्थ कोरी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की पतासाजी के साथ केस की जांच पड़ताल में जुटी है.