डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर चौकी पुलिस ने गद्दों की आड़ में तस्करी करते हुए 10 लाख की अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में लिप्त एक कंटेनर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया की अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कंटेनर को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने कंटेनर में फॉम के गद्दे भरे होना बताया. शक होने पर पुलिस ने कंटेनर को खोलकर तलाशी ली. पुलिस को तलाशी के दौरान कंटेनर में गद्दों के नीचे अवैध शराब की पेटियां भरी हुई मिली. इस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर हरियाणा निवासी ड्राइवर ताज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है.
10 लाख की अवैध शराब जब्त : थानाधिकारी ने बताया कि कंटेनर से 150 कार्टन अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई हैं, जिसकी कीमत बाजार में करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस कंटेनर ड्राइवर से इस सिलसिले में पूछताछ कर रही है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसे शराब को गुजरात ले जाने का ऑर्डर मिला था. इसके बाद तस्कर उसे शराब को आगे पहुंचाने के जानकारी देते. फिलहाल पुलिस गुजरात में बैठे शराब तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.