डूंगरपुर. जिले की आसपुर थाना पुलिस ने बाइक सवार युवक को एक रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए. पकड़े गए युवक ने यूपी से रिवॉल्वर चोरी करके लाना बताया है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.
जिले के आसपुर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा ने बताया कि हैड कांस्टेबल भगवत सिंह मय जाप्ता बड़ौदा-बोडीगामा मोड़ पर गाड़ियों की तलाशी ले रहे थे. इसी दौरान एक गुजरात नंबर की बाइक लेकर युवक आते हुए नजर आया. पुलिस नाकेबंदी को देखकर वह बाइक मुड़ाकर वापस भागने लगा. इस पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उससे भागने का कारण पूछा तो वह स्पष्ट कारण नहीं बता सका.
पढ़ें: कृपाल जघीना की रिवॉल्वर बनी पहेलीः तीन अधिकारियों ने दिए अलग-अलग जवाब, गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस
युवक ने अपना नाम अरविंद पुत्र लालू कलासुआ निवासी बोड़ीगामा बड़ा फला नया पादर पुलिस थाना साबला बताया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली. युवक के पेंट की जेब से एक रिवॉल्वर मिली. एक छोटी प्लास्टिक की थैली में 6 राउंड की गोलियां भी मिली. युवक के पास रिवॉल्वर और गोलियों का लाइसेंस नहीं मिला. इस पर आरोपी अरविंद को रिवॉल्वर व गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी से बाइक भी जब्त कर ली है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह यूपी से रिवॉल्वर चोरी कर लाया था, लेकिन रिवॉल्वर लाने के कारणों को लेकर उसने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी.पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.