ETV Bharat / state

Rajasthan: युवक की चाकू घोंपकर हत्या : 42 घंटे तक दोनों पक्षों में तनाव, तीसरे दिन माने परिजन - DUNGARPUR MURDER CASE

युवक की चाकू घोंपकर हत्या के मामले में 42 घंटे तक दोनों पक्षों में तनाव. तीसरे दिन माने परिजन. सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ.

Dungarpur Murder Case
हत्या मामले में माने परिजन (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 7:11 PM IST

डूंगरपुर: रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाड़ा अमूलवा फला में शनिवार रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या मामले में सोमवार को तीसरे दिन शव का पोस्टमार्टम हुआ. 42 घंटे तक दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल रहा. इस बीच मृतक पक्ष के लोग ढोल बजाकर आरोपियों के घरों पर चढ़ोतरा करने का प्रयास भी करते रहे, लेकिन पुलिस ने रोक लिया. वहीं, मौत को लेकर दोनों पक्षों ने समझौता नहीं हो सका, लेकिन पुलिस की समझाइश पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.

रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि अमूलवा फला गामड़ी अहाड़ा निवासी कांति पुत्र रजिया डामोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया कि शनिवार देर शाम उसका बेटा पंकज डामोर पड़ोस में ही सुरेश की छोटी बेटी भावना के बर्थडे पार्टी में गए थे. वहां डीजे बज रहा था और उसी कार्यक्रम को देखने गए. इसके बाद देर रात को पैदल-पैदल वापस घर जा रहा था. मां बाड़ी केंद्र के पास रास्ते से होते हुए वापस घर पैदल ही घर लौट रहे थे, इसी दौरान पंकज के पास पीछे से एक बाइक पर राकेश डामोर निवासी कांकरादरा और राहुल कोटेड निवासी रातापानी दोनों आए.

गोपालनाथ, थानाधिकारी, रामसागड़ा (ETV Bharat Dungarpur)

उन्होंने बाइक रोकी, जिसके बाद बाइक पर पीछे बैठे राहुल ने नीचे उतरकर पंकज के गले में हाथ डालते हुए अपने पास से चाकू निकाला और पंकज के सीने में घोंप दिया. इससे पंकज लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से तेजी से फरार हो गए. अचानक हुए इस घटना से पंकज के साथ चल रहे अन्य साथी युवक घबरा गए. साथी युवकों के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए. गंभीर घायल पंकज को प्राइवेट गाड़ी से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद पंकज को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें : Rajasthan: बड़ा फैसला : दुष्कर्म और हत्या के मामले में फांसी की सजा, 8 साल की बच्ची के किए थे 10 टुकड़े

मृतक के परिजन रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अड़े रहे. दोनों पक्षों में बातचीत के बीच कई बार तनाव की स्थिति बन गई. मृतक पक्ष के लोग आरोपियों के घरों पर चढ़ोतरे पर उतारू हो गए, लेकिन पुलिस ने समझाइश की. वहीं, सोमवार को फिर दोनों पक्षों में आर्थिक मुआवजा (मौताणा) की मांग को लेकर वार्ता का दौर चला, लेकिन कोई समझौता नहीं हुआ. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया और समझाइश की. इस पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर: रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाड़ा अमूलवा फला में शनिवार रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या मामले में सोमवार को तीसरे दिन शव का पोस्टमार्टम हुआ. 42 घंटे तक दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल रहा. इस बीच मृतक पक्ष के लोग ढोल बजाकर आरोपियों के घरों पर चढ़ोतरा करने का प्रयास भी करते रहे, लेकिन पुलिस ने रोक लिया. वहीं, मौत को लेकर दोनों पक्षों ने समझौता नहीं हो सका, लेकिन पुलिस की समझाइश पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.

रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि अमूलवा फला गामड़ी अहाड़ा निवासी कांति पुत्र रजिया डामोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया कि शनिवार देर शाम उसका बेटा पंकज डामोर पड़ोस में ही सुरेश की छोटी बेटी भावना के बर्थडे पार्टी में गए थे. वहां डीजे बज रहा था और उसी कार्यक्रम को देखने गए. इसके बाद देर रात को पैदल-पैदल वापस घर जा रहा था. मां बाड़ी केंद्र के पास रास्ते से होते हुए वापस घर पैदल ही घर लौट रहे थे, इसी दौरान पंकज के पास पीछे से एक बाइक पर राकेश डामोर निवासी कांकरादरा और राहुल कोटेड निवासी रातापानी दोनों आए.

गोपालनाथ, थानाधिकारी, रामसागड़ा (ETV Bharat Dungarpur)

उन्होंने बाइक रोकी, जिसके बाद बाइक पर पीछे बैठे राहुल ने नीचे उतरकर पंकज के गले में हाथ डालते हुए अपने पास से चाकू निकाला और पंकज के सीने में घोंप दिया. इससे पंकज लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से तेजी से फरार हो गए. अचानक हुए इस घटना से पंकज के साथ चल रहे अन्य साथी युवक घबरा गए. साथी युवकों के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए. गंभीर घायल पंकज को प्राइवेट गाड़ी से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद पंकज को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें : Rajasthan: बड़ा फैसला : दुष्कर्म और हत्या के मामले में फांसी की सजा, 8 साल की बच्ची के किए थे 10 टुकड़े

मृतक के परिजन रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अड़े रहे. दोनों पक्षों में बातचीत के बीच कई बार तनाव की स्थिति बन गई. मृतक पक्ष के लोग आरोपियों के घरों पर चढ़ोतरे पर उतारू हो गए, लेकिन पुलिस ने समझाइश की. वहीं, सोमवार को फिर दोनों पक्षों में आर्थिक मुआवजा (मौताणा) की मांग को लेकर वार्ता का दौर चला, लेकिन कोई समझौता नहीं हुआ. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया और समझाइश की. इस पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.