भरतपुर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में खुद की शादी के कार्ड देकर वापस उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ क्षेत्र के गांव बास हर्जी लौट रहे युवक की एक डंपर की टक्कर से मौत हो गई. युवक की 16 दिन बाद 2 मार्च को शादी होनी थी. युवक की मौत की सूचना से खुशियां पलभर में मातम में बदल गई. शुक्रवार दोपहर बाद मृतक का आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
उद्योग नगर थाने के हेड कांस्टेबल दाताराम ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9.30 बजे सहनावली के पास दुर्घटना की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अज्ञात डंपर की टक्कर से बाइक सवार 28 वर्षीय सौरभ की मौत हो गई. शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गांव बास हर्जी निवासी परिजनों को घटना की सूचना दी गई. शुक्रवार को दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
पढ़ेंः राजस्थान के बीकानेर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत
2 मार्च को होनी थी शादीः परिजन धर्मवीर सिंह ने बताया कि सौरभ और उसके छोटे भाई गौरव की 2 मार्च को मथुरा के दाऊ जी नगला निवासी दो बहनों के साथ शादी होनी थी. सौरभ भरतपुर में ही एक फाइनेंस कंपनी में जॉब करता था. सौरभ अपने मिलने वालों को खुद की शादी का निमंत्रण देकर गुरुवार रात करीब 9.30 बजे गांव जा रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात डंफर ने बाइक को टक्कर मार दी. सौरभ डंपर के नीचे कुचल गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घर पर सभी परिजन शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. घर में खुशी का माहौल था, लेकिन जैसे ही सौरभ की मौत की सूचना मिली घर और पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर पैतृक गांव गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया.