ETV Bharat / state

करनाल में नेशनल हाईवे पर कैंटर ने 4 बच्चों को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल - Road Accident in Karnal - ROAD ACCIDENT IN KARNAL

Dumper Crushes Child in Karnal: करनाल जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कैंटर ने 4 बच्चों को कुचल दिया. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद फरार हो रहे ड्राइवर को आस-पास के लोगों ने पकड़ लिया.

Dumper Crushes Child in Karnal
Dumper Crushes Child in Karnal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 26, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 4:20 PM IST

करनाल: नेशनल हाईवे 44 पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है. एक तेज रफ्तार कैंटर ने हाईवे के पास खेल रहे चार बच्चों को टक्कर मार दी. इनमें से एक बच्चा डंपर के नीचे आ गया है. एक्सीडेंट में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों की उम्र 8-10 साल बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के पास सेक्टर 4 में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 8 से 10 साल के चार बच्चे सर्विस लाइन पर ग्रिल के पास खेल रहे थे. तभी वहां पर तेज रफ्तार में आया कैंटर बच्चों को कुचलता हुआ निकल गया. जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत गई है. जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल हुए तीन बच्चों को इलाज के लिए करनाल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

लोगों का कहना है ड्राइवर नशे की हालत में था. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि हादसे के करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची. हलांकि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा.

हादसे के बाद भाग रहे कैंटर ड्राइवर को आस-पास के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा. लोगों का कहना है कि वो नशे की हालत में था. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि हादसे के करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची. बच्चे की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसर गया है.

जांच अधिकारी विकास ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है. फिलहाल घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है. मामले में जो भी कार्रवाई बनती है वो की जा रही है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

करनाल: नेशनल हाईवे 44 पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है. एक तेज रफ्तार कैंटर ने हाईवे के पास खेल रहे चार बच्चों को टक्कर मार दी. इनमें से एक बच्चा डंपर के नीचे आ गया है. एक्सीडेंट में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों की उम्र 8-10 साल बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के पास सेक्टर 4 में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 8 से 10 साल के चार बच्चे सर्विस लाइन पर ग्रिल के पास खेल रहे थे. तभी वहां पर तेज रफ्तार में आया कैंटर बच्चों को कुचलता हुआ निकल गया. जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत गई है. जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल हुए तीन बच्चों को इलाज के लिए करनाल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

लोगों का कहना है ड्राइवर नशे की हालत में था. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि हादसे के करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची. हलांकि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा.

हादसे के बाद भाग रहे कैंटर ड्राइवर को आस-पास के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा. लोगों का कहना है कि वो नशे की हालत में था. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि हादसे के करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची. बच्चे की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसर गया है.

जांच अधिकारी विकास ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है. फिलहाल घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है. मामले में जो भी कार्रवाई बनती है वो की जा रही है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 26, 2024, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.