कानपुर : कानपुर-सागर हाईवे पर बुधवार की रात एक डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक को 8 किमी तक घसीटता रहा. बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. उसके शरीर के अंग भी दूर तक बिखर गए. बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई. डंपर चालक के नशे में होने की बात सामने आई है. राहगीरों के बार-बार आवाज देने पर भी उसने वाहन को नहीं रोका. बाद में डंपर छोड़कर फरार हो गया.
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा में बुधवार रात एक बाइक सवार कानपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. बाइक समेत युवक डंपर में फंस गया. भागने के प्रयास में चालक करीब 8 किमी तक इसी हालत में डंपर को दौड़ाता रहा.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक लगातार चिल्ला रहा था. नशे में होने की वजह से चालक ने डंपर नहीं रोका. सड़क पर जिसने भी यह नजारा देखा वह सहम गया. उन्होंने शोर मचाकर डंपर को रुकवाने की कोशिश की. इसके बावजूद चालक ने डंपर को नहीं रोका. इसके बाद कुछ दूरी तक आगे जाकर डंपर छोड़कर फरार हो गया. तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. उसके शरीर के कई टुकड़े हो चुके थे.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर युवक की पहचान करने में जुट गई. वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर को सड़क के किनारे करवाया. घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. बाइक नंबर के आधार पर युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फरार डंपर चालक की भी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी में फिर बड़ा हादसा; हाथरस में कंटेनर और पिकअप में भिड़ंत, 7 लोगों की मौत और 13 घायल