ETV Bharat / state

सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार, दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर दे रहा था परीक्षा - एसओजी और एसआईटी

राजस्थान एसओजी ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा में एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है

डमी कैंडिडेट गिरफ्तार
डमी कैंडिडेट गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 3:41 PM IST

जयपुर. पेपर लीक और परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को लेकर एसओजी एक्शन मोड पर है. राजस्थान एसओजी ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा में एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है. आरोपी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था. राजस्थान एटीएस एवं एसओजी और एसआईटी के प्रभारी वीके सिंह के मुताबिक रविवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सूचना सहायक की परीक्षा आयोजित करवाई गई. परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने के लिए डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में कई टीमों का गठन किया गया. पुलिस की ओर से परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी गई. पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग संभाग मुख्यालय को पर भेजा गया, जहां संदिग्धों पर निगरानी रखी गई.

वीके सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त सूचनाओं का सत्यापन किया गया. हेल्पलाइन पर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर एसआईटी की ओर से गठित टीम और जयपुर पुलिस की टीमों के सहयोग से नवनिर्माण बाल निकेतन सेकेंडरी स्कूल हाथोज कारवार रोड जयपुर पर डमी कैंडिडेट प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बाड़मेर जिले का निवासी है. आरोपी अलवर निवासी विजय कुमार मीणा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. केंद्र अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कालवाड़ में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. आरोपी से पूछताछ करके अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-सहायक आचार्य के 200 पदों पर भर्ती, 22 जनवरी से 21 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

एसआईटी के एडीजी वीके सिंह ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 953042958 और 155249 पर 24 घंटे संपर्क करके पेपर लीक के संबंध में सूचना देकर पेपर माफिया के खिलाफ कार्रवाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. हेल्पलाइन पर प्राप्त सूचनाओं को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा. कोई भी व्यक्ति बेहिचक होकर पेपर लीक की सूचना दे सकता है.

जयपुर. पेपर लीक और परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को लेकर एसओजी एक्शन मोड पर है. राजस्थान एसओजी ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा में एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है. आरोपी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था. राजस्थान एटीएस एवं एसओजी और एसआईटी के प्रभारी वीके सिंह के मुताबिक रविवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सूचना सहायक की परीक्षा आयोजित करवाई गई. परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने के लिए डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में कई टीमों का गठन किया गया. पुलिस की ओर से परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी गई. पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग संभाग मुख्यालय को पर भेजा गया, जहां संदिग्धों पर निगरानी रखी गई.

वीके सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त सूचनाओं का सत्यापन किया गया. हेल्पलाइन पर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर एसआईटी की ओर से गठित टीम और जयपुर पुलिस की टीमों के सहयोग से नवनिर्माण बाल निकेतन सेकेंडरी स्कूल हाथोज कारवार रोड जयपुर पर डमी कैंडिडेट प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बाड़मेर जिले का निवासी है. आरोपी अलवर निवासी विजय कुमार मीणा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. केंद्र अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कालवाड़ में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. आरोपी से पूछताछ करके अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-सहायक आचार्य के 200 पदों पर भर्ती, 22 जनवरी से 21 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

एसआईटी के एडीजी वीके सिंह ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 953042958 और 155249 पर 24 घंटे संपर्क करके पेपर लीक के संबंध में सूचना देकर पेपर माफिया के खिलाफ कार्रवाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. हेल्पलाइन पर प्राप्त सूचनाओं को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा. कोई भी व्यक्ति बेहिचक होकर पेपर लीक की सूचना दे सकता है.

Last Updated : Jan 23, 2024, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.