दुमका: जिले से काफी संख्या में लोग रोजगार के लिए पलायन करते हैं. वर्तमान में 12 हजार ऐसे मजदूर और कामगार हैं, जो श्रम विभाग से निबंधित होकर बाहर काम करने गए हैं. अब जब सामने लोकसभा चुनाव है तो दुमका जिला प्रशासन इस प्रयास में लगा है कि इन सभी की वोटिंग कराई जाए. इसके लिए बकायदा एक सेल का गठन किया गया है.
इस सेल में प्रतिनियुक्त कर्मी उन लोगों को फोन कर यह बता रहे हैं कि आपके यहां 01 जून को मतदान है. आप इस महापर्व में भाग लीजिए. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका आंजनेयुलु दोड्डे के अनुसार इस सेल के द्वारा अब तक तीन हजार से अधिक मजदूरों से संपर्क किया गया है.
पर्दानशीं बूथों का भी इंतजाम
भारतीय चुनाव आयोग ने मुस्लिम अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में पर्दानशीं बूथ बनाने का निर्देश जारी किया है. ऐसे में दुमका लोकसभा चुनाव को लेकर भी इलाके में कुल 43 मतदान केंद्र पर्दानशीं मतदान केंद्र के रूप में बनाये जा रहे हैं. दरअसल ऐसे मतदान केंद्र इस बार इसलिए बनाए जा रहे हैं कि पर्दानशी महिलाओं के मतदान के दौरान किसी तरह की समस्या न हो.
जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने जानकारी दी कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की महिला मतदाताओं के लिए पर्दानशीं बूथ बनाए जा रहे हैं. इसके तहत कुल 43 पर्दानशीं पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर महिला मतदाताओं की पहचान के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं, उसके लिए ऐसे बूथों पर महिला पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
चार थीम बेस्ड बूथ बनाये जायेंगे
जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने बताया कि दुमका जिला में इस बार चार थीम बेस्ड पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे. मसानजोर डैम सहित अन्य थीम पर इन बूथों को तैयार किया जाएगा. इसके अलावा जिला के 19 पोलिंग बूथ को पिंक बूथ यानी महिला मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. इसमें पोलिंग कर्मी से लेकर सुरक्षा कर्मी सभी महिलाएं ही होंगी.
15 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिए 14 मई तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. नाम निर्देशन पत्रों की जांच 15 मई को होगी, जबकि नाम वापसी की तिथि 17 मई तय है. मतदान 01 जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होना है. यहां कुल 1891 मतदान केंद्र बनाए गए है. पूरे लोकसभा क्षेत्र 06 विधानसभा, सारठ, जामताड़ा, नाला, जामा, शिकारीपाड़ा और दुमका सदर हैं. जिसमें कुल वोटरों की संख्या 15 लाख 89 हजार 230 है. इसमें पुरुष मतदाता 07 लाख 98 हजार 183 और महिला मतदाता-07 लाख 91 हजार 041 जबकि थर्ड जेंडर मतदाता-06 हैं.
47 कंपनी केंद्रीय बलों की मांग
दुमका में कुल क्रिटिकल बूथों की संख्या 471 है. जिसमें 130 नक्सल प्रभावित बूथ हैं. चुनाव में सुरक्षा बल की आवश्यकता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया है कि पिछले चुनाव में कुल 41 केंद्रीय पारा मिलिट्री फोर्स प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में 47 कंपनी की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध रहेगा. मतदान के दिन बाइक दस्ता के द्वारा गश्ती की व्यवस्था रहेगी. जिले के सभी 471 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेगी.