धौलपुर. सैंपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कूंकरा मांकरा के सरपंच कृष्ण कुमार पर कुछ लोगों ने रास्ते में घेरकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मारपीट पुरानी रंजिश को लेकर हुई. मारपीट की सूचना सैंपऊ थाना पुलिस को दी गई. एएसआई गजन सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही गांव से फरार हो गए. पुलिस ने घायल सरपंच को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
एएसआई ने बताया कि सरपंच कृष्ण कुमार बुधवार को अपने गांव से खपरैला गांव के सरकारी स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने कि लिए जा रहे थे. गांव से निकलते ही कुछ लोगों ने घेर लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद आरोपियों ने सरपंच पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया.
पुरानी रंजिश में हुई मारपीट : एएसआई ने बताया कि सरपंच के मुंह और हाथ पैर में चोट लगी है. उन्होंने बताया कि सरपंच की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एएसआई ने दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश का मामला बताया है, पुरानी रंजिश को लेकर ही दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, घायल सरपंच का मेडिकल कराया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पहले भी दोनों पक्षों में हुए झगड़े : एएसआई ने बताया कि सरपंच कृष्ण कुमार एवं आरोपी पक्ष में पहले भी झगड़ा हो चुका है. मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है. हाल ही में सरपंच की ओर से आरोपी पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी.