ETV Bharat / state

धौलपुर में पुरानी रंजिश में सरपंच को रास्ते में घेरकर पीटा, अस्पताल में भर्ती, पुलिस जुटी जांच में - सरपंच पर हमला

धौलपुर के सैंपऊ में सरकारी स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने जा रहे सरपंच पर कुछ लोगों ने रास्ते में घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सरपंच को रास्ते में घेर कर पीटा
सरपंच को रास्ते में घेर कर पीटा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 8:56 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 9:57 PM IST

धौलपुर. सैंपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कूंकरा मांकरा के सरपंच कृष्ण कुमार पर कुछ लोगों ने रास्ते में घेरकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मारपीट पुरानी रंजिश को लेकर हुई. मारपीट की सूचना सैंपऊ थाना पुलिस को दी गई. एएसआई गजन सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही गांव से फरार हो गए. पुलिस ने घायल सरपंच को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

एएसआई ने बताया कि सरपंच कृष्ण कुमार बुधवार को अपने गांव से खपरैला गांव के सरकारी स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने कि लिए जा रहे थे. गांव से निकलते ही कुछ लोगों ने घेर लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद आरोपियों ने सरपंच पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें-धौलपुर में दो पक्षों में नाली के पानी की निकासी को लेकर लाठी भाटा जंग, खूनी संघर्ष में चार लोग जख्मी

पुरानी रंजिश में हुई मारपीट : एएसआई ने बताया कि सरपंच के मुंह और हाथ पैर में चोट लगी है. उन्होंने बताया कि सरपंच की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एएसआई ने दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश का मामला बताया है, पुरानी रंजिश को लेकर ही दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, घायल सरपंच का मेडिकल कराया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पहले भी दोनों पक्षों में हुए झगड़े : एएसआई ने बताया कि सरपंच कृष्ण कुमार एवं आरोपी पक्ष में पहले भी झगड़ा हो चुका है. मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है. हाल ही में सरपंच की ओर से आरोपी पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी.

धौलपुर. सैंपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कूंकरा मांकरा के सरपंच कृष्ण कुमार पर कुछ लोगों ने रास्ते में घेरकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मारपीट पुरानी रंजिश को लेकर हुई. मारपीट की सूचना सैंपऊ थाना पुलिस को दी गई. एएसआई गजन सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही गांव से फरार हो गए. पुलिस ने घायल सरपंच को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

एएसआई ने बताया कि सरपंच कृष्ण कुमार बुधवार को अपने गांव से खपरैला गांव के सरकारी स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने कि लिए जा रहे थे. गांव से निकलते ही कुछ लोगों ने घेर लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद आरोपियों ने सरपंच पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें-धौलपुर में दो पक्षों में नाली के पानी की निकासी को लेकर लाठी भाटा जंग, खूनी संघर्ष में चार लोग जख्मी

पुरानी रंजिश में हुई मारपीट : एएसआई ने बताया कि सरपंच के मुंह और हाथ पैर में चोट लगी है. उन्होंने बताया कि सरपंच की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एएसआई ने दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश का मामला बताया है, पुरानी रंजिश को लेकर ही दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, घायल सरपंच का मेडिकल कराया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पहले भी दोनों पक्षों में हुए झगड़े : एएसआई ने बताया कि सरपंच कृष्ण कुमार एवं आरोपी पक्ष में पहले भी झगड़ा हो चुका है. मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है. हाल ही में सरपंच की ओर से आरोपी पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी.

Last Updated : Jan 31, 2024, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.