ETV Bharat / state

बेटा नहीं होने पर तीन बेटियों को नहर में फेंकने पहुंचा पिता, मां ने जान पर खेलकर बचाई तीनों की जान - FATHER TRIED TO KILL DAUGHTERS - FATHER TRIED TO KILL DAUGHTERS

मेरठ में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. एक बेरहम पिता अपनी तीन बेटियों को नहर में फेंकने जा रहा था. लेकिन तभी मां ने अपनी जान पर खेलकर तीन बेटियों को मौत के मुंह से निकाल लाई. लेकिन इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

Etv Bharat
बेटियों कि बचाने में घायल हो गई महिला (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 10:13 PM IST

मेरठ: पश्चिमी यूपी के मेरठ में एक पिता ही अपनी मासूम बेटियों का हत्यारा बन रहा था लेकिन तभी तीनों बच्चियों की मां ने उनको मौत के मुंह से निकाल ले गई. बेरहम पिता अपनी 3 बेटियों को नहर में फेंकने जा रहा था. तभी मौके पर किसी तरह मां पहुंची और पति से भिड़ कर बेटियों को मरने से बचा लिया. वहीं इस दौरान पति ने उसे बुरी तरह पीटा. घायल महिला को किसी तरह पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

गंगनहर मेरठ की तस्वीर
गंगनहर मेरठ की तस्वीर (Photo Credit; ETV Bharat)

जिले के सरधना के मढियाई गांव निवासी कामिल ने बताया कि उसकी बहन नाजमा की शादी 10 साल पहले दिल्ली निवासी नफीस से हुई थी. शादी के बाद उनको 4 बेटियां हुई. एक बेटी की मौत काफी समय पहले बीमारी की वजह से हो चुकी थी. इस समय दोनों के 3 बेटियां सना (6 साल), आलसिफा (4 साल) और फिजा (2 साल) की है.

4 बेटियां होने के कारण नफीस अक्सर पत्नी से झगड़ा करता रहा है. 14 अगस्त को पति, पत्नी में एक बार फिर बेटा न होने के कारण विवाद हुआ. इसके बाद नफीस ने बेटियों को पत्नी के हाथों से छीना और फेंकने के लिए गंगनहर में चल पड़ा. तभी नाजमा ने उसे रोक दिया. पति के पैर पकड़ लिए लेकिन वो नहीं रुका. इस दौरान नफीस ने नाजमा को लाठी डंडों से पीट दिया.

आरोपी पिता गिरफ्तार
आरोपी पिता गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

बेरहमी से पिटाई करने के चलते पीड़ित के दांत भी टूट गए और कमर में चोट आई. इसके बाद परिजन नाजमा को लेकर सीएचसी पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया.

वहीं थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर एक पिता ने अपनी बेटियों की हत्या की कोशिश क्यों की है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में 321 बेटियां हुईं आत्मनिर्भर, सांसद अरुण गोविल ने सौंपे नियुक्ति पत्र

मेरठ: पश्चिमी यूपी के मेरठ में एक पिता ही अपनी मासूम बेटियों का हत्यारा बन रहा था लेकिन तभी तीनों बच्चियों की मां ने उनको मौत के मुंह से निकाल ले गई. बेरहम पिता अपनी 3 बेटियों को नहर में फेंकने जा रहा था. तभी मौके पर किसी तरह मां पहुंची और पति से भिड़ कर बेटियों को मरने से बचा लिया. वहीं इस दौरान पति ने उसे बुरी तरह पीटा. घायल महिला को किसी तरह पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

गंगनहर मेरठ की तस्वीर
गंगनहर मेरठ की तस्वीर (Photo Credit; ETV Bharat)

जिले के सरधना के मढियाई गांव निवासी कामिल ने बताया कि उसकी बहन नाजमा की शादी 10 साल पहले दिल्ली निवासी नफीस से हुई थी. शादी के बाद उनको 4 बेटियां हुई. एक बेटी की मौत काफी समय पहले बीमारी की वजह से हो चुकी थी. इस समय दोनों के 3 बेटियां सना (6 साल), आलसिफा (4 साल) और फिजा (2 साल) की है.

4 बेटियां होने के कारण नफीस अक्सर पत्नी से झगड़ा करता रहा है. 14 अगस्त को पति, पत्नी में एक बार फिर बेटा न होने के कारण विवाद हुआ. इसके बाद नफीस ने बेटियों को पत्नी के हाथों से छीना और फेंकने के लिए गंगनहर में चल पड़ा. तभी नाजमा ने उसे रोक दिया. पति के पैर पकड़ लिए लेकिन वो नहीं रुका. इस दौरान नफीस ने नाजमा को लाठी डंडों से पीट दिया.

आरोपी पिता गिरफ्तार
आरोपी पिता गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

बेरहमी से पिटाई करने के चलते पीड़ित के दांत भी टूट गए और कमर में चोट आई. इसके बाद परिजन नाजमा को लेकर सीएचसी पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया.

वहीं थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर एक पिता ने अपनी बेटियों की हत्या की कोशिश क्यों की है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में 321 बेटियां हुईं आत्मनिर्भर, सांसद अरुण गोविल ने सौंपे नियुक्ति पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.