ETV Bharat / state

बीते 2 महीनों में आवारा कुत्तों ने 1500 लोगों  को बनाया शिकार, डीएलबी ने जारी किया ये फरमान - DOG BITING CASE

बीते 2 महीनों में जयपुर मेें आवार कुत्तों ने करीब 1500 लोगों को अपना शिकार बनाया है. बता दें कि सोमवार को चित्तौड़गढ़ के पारसोली कस्बे में स्कूल जाते एक मासूम पर कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से नोच खाया था जिससे मासूम की मौत हो गई थी. कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने हिंसक और आक्रामक प्रवृत्ति के कुत्तों को पड़कर शहर से दूर छोड़ने का फरमान जारी किया है.

डॉग बाइटिंग के बढ़ते मामले
डॉग बाइटिंग के बढ़ते मामले
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 9:17 AM IST

Updated : Mar 21, 2024, 11:26 AM IST

जयपुर. प्रदेश में अवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.पिछले दो महीनों में जयपुर के करीब 1500 लोग कुत्तों के काटने से अस्पताल पहुंच चुके हैं. आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने हिंसक और आक्रामक प्रवृत्ति के कुत्तों को पड़कर शहर से दूर छोड़ने का फरमान जारी किया है. प्रशासन ने सभी नगरीय निकायों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत निकायों में स्थित कॉलेज, स्कूल, अभिभावक और आम जनता से मिली शिकायत पर हिंसक और आक्रामक प्रवृत्ति के कुत्तों की पहचान कर उनको पकड़ कर शहर से दूर ले जाकर छोड़ने के निर्देश दिए हैं.

डीएलबी ने जारी किए दिशा निर्देश: सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी आदेशों के अनुसार आवारा कुत्तों के स्थानांतरण की अनुमति नहीं है लेकिन प्रदेश में बढ़ते डॉग बाइटिंग के मामलों को देखते हुए आवारा कुत्तों के सम्बंध में नगरीय निकायों को एक गाइडलाइन जारी की गई है जिसके तहत सभी निकायों में स्थित कॉलेज, स्कूल,अभिभावक और नागरिकों से मिली शिकायत पर हिंसक और आक्रामक प्रवृत्ति के कुत्तों की पहचान कर उनको पकड़कर शहर से दूर ले जाकर छोड़ जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सरकारी- गैर सरकारी अस्पतालों के आस-पास विशेषकर लेबर रूम, गायनिक रूम, ऑपरेशन थिएटर, शिशु वार्ड के आस-पास विचरण करने वाले कुत्तों को चिकित्सा विभाग की शिकायत पर तत्काल अभियान चलाकर ऐसे कुत्तों को पकड़कर शहरों से दूर छोड़ने के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: दर्दनाक ! अलवर में नौ साल की बालिका पर श्वानों ने किया हमला, हुई मौत

कुत्तों के आतंक से परेशान: इसके अलावा दिशा निर्देशों में हिंसक और आक्रामक प्रवृत्ति के कुत्तों को चिह्नित कर वैक्सीनेशन करवाने, पालतू कुत्तों को चिह्नित कर उनके मालिकों को वैक्सीनेशन के लिए पांबद करने, आवारा कुत्तों के सम्बंध में गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर एनिमल बर्थ कन्ट्रोल (ABC) प्रोग्राम को बढ़ावा देने, आवारा कुत्तों को पकड़कर किसी एक स्थान पर रखे जाने के सम्बंध में गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया है.

जयपुर. प्रदेश में अवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.पिछले दो महीनों में जयपुर के करीब 1500 लोग कुत्तों के काटने से अस्पताल पहुंच चुके हैं. आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने हिंसक और आक्रामक प्रवृत्ति के कुत्तों को पड़कर शहर से दूर छोड़ने का फरमान जारी किया है. प्रशासन ने सभी नगरीय निकायों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत निकायों में स्थित कॉलेज, स्कूल, अभिभावक और आम जनता से मिली शिकायत पर हिंसक और आक्रामक प्रवृत्ति के कुत्तों की पहचान कर उनको पकड़ कर शहर से दूर ले जाकर छोड़ने के निर्देश दिए हैं.

डीएलबी ने जारी किए दिशा निर्देश: सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी आदेशों के अनुसार आवारा कुत्तों के स्थानांतरण की अनुमति नहीं है लेकिन प्रदेश में बढ़ते डॉग बाइटिंग के मामलों को देखते हुए आवारा कुत्तों के सम्बंध में नगरीय निकायों को एक गाइडलाइन जारी की गई है जिसके तहत सभी निकायों में स्थित कॉलेज, स्कूल,अभिभावक और नागरिकों से मिली शिकायत पर हिंसक और आक्रामक प्रवृत्ति के कुत्तों की पहचान कर उनको पकड़कर शहर से दूर ले जाकर छोड़ जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सरकारी- गैर सरकारी अस्पतालों के आस-पास विशेषकर लेबर रूम, गायनिक रूम, ऑपरेशन थिएटर, शिशु वार्ड के आस-पास विचरण करने वाले कुत्तों को चिकित्सा विभाग की शिकायत पर तत्काल अभियान चलाकर ऐसे कुत्तों को पकड़कर शहरों से दूर छोड़ने के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: दर्दनाक ! अलवर में नौ साल की बालिका पर श्वानों ने किया हमला, हुई मौत

कुत्तों के आतंक से परेशान: इसके अलावा दिशा निर्देशों में हिंसक और आक्रामक प्रवृत्ति के कुत्तों को चिह्नित कर वैक्सीनेशन करवाने, पालतू कुत्तों को चिह्नित कर उनके मालिकों को वैक्सीनेशन के लिए पांबद करने, आवारा कुत्तों के सम्बंध में गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर एनिमल बर्थ कन्ट्रोल (ABC) प्रोग्राम को बढ़ावा देने, आवारा कुत्तों को पकड़कर किसी एक स्थान पर रखे जाने के सम्बंध में गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया है.

Last Updated : Mar 21, 2024, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.