नई दिल्ली: भीषण गर्मी हर किसी के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. अब फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ने लगा है. दरअसल सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बागडोगरा जा रही फ्लाइट वापस दिल्ली लौट गई. इसके पीछे जमीन का तापमान अधिक होना बताया गया. फ्लाइट दो घंटे से ज़्यादा समय तक हवाई अड्डे पर खड़ी रहने के बाद टर्मिनल पर वापस लौट आई.
बताया जा रहा है कि फ्लाइट में देरी की वजह जमीन के अधिक तापमान की वजह से तकनीकी खराबी आ गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गर्मी की वजह से फ्लाइट के अंदर का एसी भी काम नहीं कर रहा था. कुछ यात्रियों के तबीयत खराब होने की भी जानकारी सामने आई है. विमान को सोमवार दोपहर 2:10 बजे आईजीआई हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी और शाम 4:10 बजे बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरना था. लेकिन काफी देर तक रनवे पर खड़े रहने के बाद विमान में आई खराबी को देखते हुए विमान को वापस बुला लिया गया.
यह भी पढ़ें- स्पाइसजेट ने अपर्याप्त मांग के चलते हैदराबाद-अयोध्या के बीच उड़ान सेवा को किया निलंबित
इंडिगो ने एक बयान जारी कर देरी के लिए जमीन के बढ़े तापमान को जिम्मेदार ठहराया. बयान में कहा गया है कि दिल्ली और बागडोगरा के बीच इंडिगो की उड़ान 6E 2521 में जमीन के तापमान में वृद्धि के कारण देरी हुई, जिससे परिचालन में बाधा उत्पन्न हुई. इंडिगो, यात्रियों की सुरक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता देता है और समय पर उड़ान भरने के लिए कदम उठा रहा है. यात्रियों को नियमित अपडेट दिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सस्ता हो सकता है हवाई सफर! नागरिक उड्डयन मंत्री ने राम मोहन नायडू का बड़ा बयान