ETV Bharat / state

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षाः जैक के पोर्टल में तकनीकी खराबी, हजारों छात्रों का आवेदन लटका, अब 26 अगस्त तक जमा होगा फॉर्म - Jharkhand Teacher Eligibility Test

Last Date for submission of application. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 26 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकेंगे. ऐसा जैक के पोर्टल में आई तकनीकी खराबी की वजह से किया गया है.

Due to glitch in portal date for submission of application for Jharkhand Teacher Eligibility Test extended to 26 August
जैक कार्यालय (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 21, 2024, 12:35 PM IST

रांचीः झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए भरे जा रहे ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत बन गए हैं. जैक पोर्टल में आई तकनीकी खराबी की वजह से पिछले दो दिनों से ना तो रजिस्ट्रेशन हो रहा है और ना ही आवेदन समिट हो रहा है. इस परेशानी को देखते हुए आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ाकर 26 अगस्त कर दी गई है.

छात्रों का कहना है कि एक तो मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था नहीं है वहीं दूसरी ओर कम्प्यूटर सिस्टम से जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाता है तो वो नहीं आता है. जैक के पोर्टल से सर्वर द्वारा मैसेज error500 बताता है. इधर जैक के पोर्टल में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में जैक की टीम लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम तक सर्वर की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिसके बाद तकनीकी खामी दुरुस्त हो जाएगी.

शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की बढ़ी तिथि, 26 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन

शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मांगे गए आवेदन की तिथि बढाने का फैसला जैक ने किया है. जैक अध्यक्ष अनिल महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि अब 26 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे. जैक ने यह फैसला सर्वर में आई खामी की वजह से लिया है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त तक थी. गौरतलब है कि जैक के द्वारा करीब 8 वर्षों के बाद राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके लिए 23 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, जिसमें अब तक करीब 3.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी है. मगर तकनीकी खराबी की वजह से बड़ी संख्या में छात्रों का आवेदन अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है. ऐसे में जैक ने 26 अगस्त तक आवेदन की तारीख निर्धारित की है. गौरतलब है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार पहली से पांचवी और छठी से आठवीं की अलग-अलग शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी.

रांचीः झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए भरे जा रहे ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत बन गए हैं. जैक पोर्टल में आई तकनीकी खराबी की वजह से पिछले दो दिनों से ना तो रजिस्ट्रेशन हो रहा है और ना ही आवेदन समिट हो रहा है. इस परेशानी को देखते हुए आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ाकर 26 अगस्त कर दी गई है.

छात्रों का कहना है कि एक तो मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था नहीं है वहीं दूसरी ओर कम्प्यूटर सिस्टम से जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाता है तो वो नहीं आता है. जैक के पोर्टल से सर्वर द्वारा मैसेज error500 बताता है. इधर जैक के पोर्टल में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में जैक की टीम लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम तक सर्वर की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिसके बाद तकनीकी खामी दुरुस्त हो जाएगी.

शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की बढ़ी तिथि, 26 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन

शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मांगे गए आवेदन की तिथि बढाने का फैसला जैक ने किया है. जैक अध्यक्ष अनिल महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि अब 26 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे. जैक ने यह फैसला सर्वर में आई खामी की वजह से लिया है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त तक थी. गौरतलब है कि जैक के द्वारा करीब 8 वर्षों के बाद राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके लिए 23 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, जिसमें अब तक करीब 3.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी है. मगर तकनीकी खराबी की वजह से बड़ी संख्या में छात्रों का आवेदन अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है. ऐसे में जैक ने 26 अगस्त तक आवेदन की तारीख निर्धारित की है. गौरतलब है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार पहली से पांचवी और छठी से आठवीं की अलग-अलग शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

JTET अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, जैक ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल्स - JTET Exam

अधर में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा! कैबिनेट के फैसले के बावजूद अब तक जैक को नहीं मिली एग्जाम लेने की अनुमति - Jharkhand Teacher Eligibility Test

चंपाई कैबिनेट की बैठक: झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली संशोधन सहित 53 प्रस्तावों पर लगी मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.