नई दिल्ली: सर्दियों के दस्तक देने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में कोहरा पड़ने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने लगा है. बड़ी संख्या में ट्रेन अपने गंतव्य पर समय से नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसे में उत्तर रेलवे ने सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए विभिन्न रूटों पर नियमित चलने वाली ट्रेनों के 77 फेरे रद्द किए हैं. रद्द किए गए ट्रेनों में 35 ट्रेनें दिल्ली डिवीजन के शामिल हैं. 1 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच इन ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है. इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कोहरे से लेट होती है ट्रेनें: कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है. ट्रेन के लोको पायलट को सिग्नल नहीं दिखाई देता है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कोहरे में लोको पायलट को सिग्नल के आधार पर ही ट्रेन का संचालन करना होता है. बिना सिग्नल देखें ट्रेन के संचालन से हादसे की संभावना रहती है. कोहरे में लोको पायलट सिग्नल देख सके इसके लिए ट्रेन की रफ्तार धीमी रखनी पड़ती है. ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से गंतव्य तक पहुंचने में ट्रेन निर्धारित समय से लेट हो जाती है. लंबी दूरी की ट्रेनों को गंतव्य पर पहुंचने के बाद वर्कशॉप में मेंटेनेंस के लिए भेजा जाता है, ताकि किसी भी तरीके की तकनीकी खामी के कारण कोई रेल हादसा ना हो. ऐसे में कई बार ट्रेनों का संचालन भी निर्धारित समय से देरी से होता है.
इसलिए ट्रेनों को किया गया है कैंसिल: सर्दियों में कोहरे के कारण जब ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने लगता है तो दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि जिन रूट पर ट्रेनों का दबाव पहले से ही ज्यादा रहता है और उस रूट पर कोहरे के कारण ट्रेनें प्रभावित हो रही होती हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से नियमित चलने वाली ट्रेनों के कुछ फेरों को रद्द कर दिया जाता है. इससे रूट पर ट्रेनों की संख्या थोड़ी कम हो जाती है. ऐसा करने से हादसों की संभावना कम हो जाती है. क्योंकि रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षण प्राथमिकता है. इस बार उत्तर रेलवे की ओर से नियमित चलने वाली ट्रेनों के 77 फेरों को कम किया गया है. यदि कोहरे की समस्या और बढ़ी तो और भी ट्रेनों को रद्द किया जाएगा.
रोजाना लेट हो रही दर्जनों ट्रेनें: कोहरे में कम दृश्यता के कारण लंबी दूरी की ट्रेन सबसे अधिक प्रभावित हो रही है. रोजाना दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से गंतव्य पर पहुंच रही है. उत्तर रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 6 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे तक 23 ट्रेनें 1 से 3 घंटे तक लेट हुई. 5 दिसंबर को करीब 50 ट्रेनें कोहरे के कारण लेट हुई थी. 4 दिसंबर को 38 ट्रेनें कोहरे के कारण घंटों तक लेट हुई थी.
ये भी पढ़ें: