ETV Bharat / state

DU के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में एडमिशन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें आवेदन - DU SOL Admission 2024

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में दाखिला प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो जाएगी. डीयू ने एसओएल वाले कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया 3 जून से शुरू की थी, जो अभी तक जारी है.

delhi news
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2024, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में स्नातक और स्नातकोत्तर दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है. स्नातकोत्तर के 8 और स्नातक के 9 कोर्सेज के साथ ही पीजी डिप्लोमा इन आटोमेटेड एंड डिजिटल लाइब्रेरी मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए छात्र एसओएल की वेबसाइट पर जाकर 30 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं. एसओएल की निदेशक प्रोफेसर पायल मांगो ने बताया कि एसओएल में दाखिले के लिए हर साल सवा लाख से ज्यादा छात्र आवेदन करते हैं, जबकि एक लाख छात्र दाखिला लेते हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि एसओएल में दाखिले के लिए सीयूईटी की बाध्यता नहीं है. इन संस्थानों में प्रवेश बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर होता है. सीयूईटी की घोषणा के बाद प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी कठिनाई से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि एसओएल उन उम्मीदवारों की पूरी फीस वापस कर देगा, जो विश्वविद्यालय के प्रवेश बंद होने की अंतिम तिथि से पहले अपना प्रवेश वापस ले लेंगे. इसके लिए मात्र 500 रुपये ही प्रशासनिक शुल्क के रूप में फीस से काटे जाएंगे.

डीयू के रेगुलर स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित हो रहे मॉप अप राउंड के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. ऐसे में जो छात्र रेगुलर कोर्सेज में दाखिले से वंचित रह गए हैं वे एसओएल में दाखिला ले सकते हैं. आप को बता दें कि पहले हमेशा एसओएल में दाखिला प्रक्रिया रेगुलर कोर्स में दाखिला प्रक्रिया खत्म होने के बाद शुरू होती थी. जो छात्र रेगुलर कोर्सेज में दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं, वह एसओएल के कोर्सेज में दाखिला ले सके. इस बार डीयू ने रेगुलर कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया 28 मई से शुरू की है तो वहीं एसओएल वाले कोर्सेज में भी दाखिले की प्रक्रिया 3 जून से शुरू कर दी थी, जो अभी तक जारी है. इसकी अंतिम तिथि पहले दो बार बढ़ चुकी है. हालांकि, अंतिम तिथि बढ़ने की अब भी संभावना है लेकिन, अगर आप एसओएल में दाखिले का मन बना चुके हैं तो अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करना चाहिए.

प्रोफेसर पायल मांगो ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने डीयू के रेगुलर कोर्सेज में दाखिला ले लिया है और वह चाहते हैं कि उनको एक और कोई कोर्स पढ़ना है तो वह एसओएल में दाखिला ले सकते हैं. अगर किसी बच्चे ने रेगुलर कोर्स बीबीए में दाखिला ले लिया है और वह चाहता है कि उसे कॉमर्स ऑनर्स में भी ग्रेजुएशन करना है तो वह एसओएल में दाखिला ले सकता है. इसके अलावा अगर कोई बच्चा एसओएल में ही दो कोर्स एक साथ करना चाहता है तो वह भी कर सकता है. उन्होंने बताया कि ड्यूल डिग्री कोर्सेज में दाखिले के लिए भी 30 सितंबर रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

एसओएल की निदेशक प्रोफेसर पायल मांगो ने बताया कि सन 1962 में एसओएल की शुरुआत दो कोर्स और 900 छात्र छात्राओं के साथ हुई थी, जो आज बढ़कर 4 लाख तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि हम इस सत्र से एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके तहत एसओएल में अपनी पढ़ाई के पहले साल में जो छात्रा 8.5 सीजीपीए या उससे ऊपर लाती है तो उसकी अगली साल की फीस माफ होगी.

ये भी पढ़ें: DU में एडमिशन लेने का एक और मौका, 16 कॉलेजों के इन कोर्सेज में खाली हैं 4725 सीटें, देखें डिटेल्स

ये भी पढ़ें: एबीवीपी ने डीयू छात्रसंघ चुनाव के परिणाम शीघ्र घोषित करने की उठाई मांग

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में स्नातक और स्नातकोत्तर दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है. स्नातकोत्तर के 8 और स्नातक के 9 कोर्सेज के साथ ही पीजी डिप्लोमा इन आटोमेटेड एंड डिजिटल लाइब्रेरी मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए छात्र एसओएल की वेबसाइट पर जाकर 30 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं. एसओएल की निदेशक प्रोफेसर पायल मांगो ने बताया कि एसओएल में दाखिले के लिए हर साल सवा लाख से ज्यादा छात्र आवेदन करते हैं, जबकि एक लाख छात्र दाखिला लेते हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि एसओएल में दाखिले के लिए सीयूईटी की बाध्यता नहीं है. इन संस्थानों में प्रवेश बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर होता है. सीयूईटी की घोषणा के बाद प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी कठिनाई से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि एसओएल उन उम्मीदवारों की पूरी फीस वापस कर देगा, जो विश्वविद्यालय के प्रवेश बंद होने की अंतिम तिथि से पहले अपना प्रवेश वापस ले लेंगे. इसके लिए मात्र 500 रुपये ही प्रशासनिक शुल्क के रूप में फीस से काटे जाएंगे.

डीयू के रेगुलर स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित हो रहे मॉप अप राउंड के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. ऐसे में जो छात्र रेगुलर कोर्सेज में दाखिले से वंचित रह गए हैं वे एसओएल में दाखिला ले सकते हैं. आप को बता दें कि पहले हमेशा एसओएल में दाखिला प्रक्रिया रेगुलर कोर्स में दाखिला प्रक्रिया खत्म होने के बाद शुरू होती थी. जो छात्र रेगुलर कोर्सेज में दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं, वह एसओएल के कोर्सेज में दाखिला ले सके. इस बार डीयू ने रेगुलर कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया 28 मई से शुरू की है तो वहीं एसओएल वाले कोर्सेज में भी दाखिले की प्रक्रिया 3 जून से शुरू कर दी थी, जो अभी तक जारी है. इसकी अंतिम तिथि पहले दो बार बढ़ चुकी है. हालांकि, अंतिम तिथि बढ़ने की अब भी संभावना है लेकिन, अगर आप एसओएल में दाखिले का मन बना चुके हैं तो अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करना चाहिए.

प्रोफेसर पायल मांगो ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने डीयू के रेगुलर कोर्सेज में दाखिला ले लिया है और वह चाहते हैं कि उनको एक और कोई कोर्स पढ़ना है तो वह एसओएल में दाखिला ले सकते हैं. अगर किसी बच्चे ने रेगुलर कोर्स बीबीए में दाखिला ले लिया है और वह चाहता है कि उसे कॉमर्स ऑनर्स में भी ग्रेजुएशन करना है तो वह एसओएल में दाखिला ले सकता है. इसके अलावा अगर कोई बच्चा एसओएल में ही दो कोर्स एक साथ करना चाहता है तो वह भी कर सकता है. उन्होंने बताया कि ड्यूल डिग्री कोर्सेज में दाखिले के लिए भी 30 सितंबर रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

एसओएल की निदेशक प्रोफेसर पायल मांगो ने बताया कि सन 1962 में एसओएल की शुरुआत दो कोर्स और 900 छात्र छात्राओं के साथ हुई थी, जो आज बढ़कर 4 लाख तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि हम इस सत्र से एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके तहत एसओएल में अपनी पढ़ाई के पहले साल में जो छात्रा 8.5 सीजीपीए या उससे ऊपर लाती है तो उसकी अगली साल की फीस माफ होगी.

ये भी पढ़ें: DU में एडमिशन लेने का एक और मौका, 16 कॉलेजों के इन कोर्सेज में खाली हैं 4725 सीटें, देखें डिटेल्स

ये भी पढ़ें: एबीवीपी ने डीयू छात्रसंघ चुनाव के परिणाम शीघ्र घोषित करने की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.