ETV Bharat / state

डीयू ने जारी किया ECA और स्पोर्ट्स कोटे में दाखिले के लिए ट्रायल का शेड्यूल, जानिए कब और कहां होंगे ट्रायल - DU ECA SPORTS CATEGORY TRIAL - DU ECA SPORTS CATEGORY TRIAL

DU ECA AND SPORTS CATEGORY TRIAL DATE: डीयू ने स्पोर्ट्स कोटे और एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज के कोटे से स्नातक दाखिले के लिए ट्रायल का शेड्यूल जारी कर दिया है. आइए जानते हैं ये ट्रायल कहां और कब होंगे.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 11, 2024, 11:02 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज (ईसीए) और स्पोर्ट्स (खेल) कोटे में स्नातक दाखिले के लिए ट्रायल का शेड्यूल जारी कर दिया है. ईसीए के ट्रायल 12 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेंगे. खेल के ट्रायल 20 से 22 अगस्त तक होंगे. ईसीए ने इसके लिए कार्यक्रम निर्धारित किए, जिसके मुताबिक इन तारिखों पर ट्रायल आयोजित किए जाएंगे.

  • रचनात्मक लेखन हिंदी और अंग्रेजी के लिए ट्रायल 16 अगस्त को हंसराज कालेज में आयोजित किया जाएगा
  • भारतीय लोक नृत्य के लिए ट्रायल 20 से 21 अगस्त तक, पश्चिमी नृत्य के लिए ट्रायल 21 से 22 अगस्त तक और कोरियोग्राफी के लिए 23 अगस्त को माता सुंदरी कालेज में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे
  • हिंदी वाद-विवाद के ट्रायल 12 से 13 अगस्त के बीच और अंग्रेजी वाद-विवाद के ट्रायल 13 से 22 अगस्त के बीच रामजस कॉलेज में होंगे
  • फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग और एनिमेशन जैसे डिजिटल मीडिया के लिए ट्रायल महाराजा अग्रसेन कॉलेज में क्रमश: 20, 21 और 22 अगस्त को होंगे
  • स्केचिंग और पेंटिंग आदि के ट्रायल 20 अगस्त से शुरू होकर 23 अगस्त तक चलेंगे
  • मूर्तिकला के लिए ट्रायल 23 अगस्त को राजधानी कॉलेज में होंगे.
  • 12 से 22 अगस्त के बीच भारतीय शास्त्रीय और सुगम संगीत के ट्रायल भारती कॉलेज में होंगे
  • 22 से 23 अगस्त के बीच पश्चिमी शास्त्रीय और सुगम संगीत के भी ट्रायल भारती कॉलेज में होंगे
  • 20 से 21 अगस्त के बीच भारतीय वाद्य संगीत के ट्रायल भारती कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे
  • पश्चिमी शास्त्रीय और सुगम संगीत के ट्रायल 22 से 23 अगस्त के बीच भारती कॉलेज आयोजित होंगे
  • भारतीय वाद्य संगीत के ट्रायल 20 से 21 अगस्त के बीच भारती कॉलेज में आयोजित होंगे
  • पश्चिमी वाद्य संगीत के ट्रायल 22 से 23 अगस्त के बीच भारती कॉलेज में होंगे
  • थिएटर के लिए ट्रायल 12 से 21 अगस्त के बीच मिरांडा हाउस कॉलेज आयोजित किए जाएंगे
  • क्विज के लिए ट्रायल 20 अगस्त को दौलत राम कालेज में और डिविनिटी के लिए ट्रायल 13 अगस्त को गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में होंगे
  • योग के लिए ट्रायल 21 और 22 अगस्त के बीच पीजीडीएवी कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे.
  • अधिक जानकारी के लिए छात्र डीयू का सीएसएएस दाखिला पोर्टल देख सकते हैं

ये है खेल के ट्रायल का कार्यक्रम

20 अगस्त: तीरंदाजी के ट्रायल हंसराज कालेज में, एथलेटिक्स के ट्रायल यूनिवर्सिटी पोलो मैदान, बैडमिंटन के ट्रायल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, बास्केटबाल के ट्रायल सेंट स्टीफेंस कालेज में, क्रिकेट के ट्रायल श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, फुटबाल पुरुष ट्रायल रग्बी स्टेडियम में, फुटबाल महिला ट्रायल जीसस एंड मेरी कालेज, जिम्नास्टिक के ट्रायल जिम्नास्टिक अकादमी धुलसिरस सेक्टर 24 द्वारका में, हॉकी पुरुष के ट्रायल श्यामलाल कॉलेज, टेनिस के ट्रायल श्री वेंकेटश्वरा कॉलेज, टेबल टेनिस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और भारतोलन के ट्रायल रामानुजन कॉलेज में होंगे.

21 अगस्त: बेसबाल पुरुष के ट्रायल यूनिवर्सिटी पोलो मैदान में, शतरंज के ट्रायल शहीद राजगुरु कॉलेज में, महिला क्रिकेट के ट्रायल जीसस एंड मेरी कॉलेज में, फेंसिंग के ट्रायल दीन दयाल उपाध्याय कालेज, हैंडबाल पुरुष के ट्रायल केशव महाविद्यालय में, कबड्डी पुरुष के ट्रायल आर्यभट्ट कॉलेज में, महिला कबड्डी के ट्रायल श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, महिला खो-खो के ट्रायल मैत्रेयी कॉलेज में, महिला नेटबाल के ट्रायल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, शूटिंग के ट्रायल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और वॉलीबाल के ट्रायल पीजीडीएवी कॉलेज में होंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने EWS की सीटों में बढ़ोतरी और ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर किया प्रदर्शन

22 अगस्त: महिला बैडमिंटन के ट्रायल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, महिला बास्केटबाल के ट्रायल जीसस एंड मेरी कॉलेज में, बॉक्सिंग के ट्रायल किरोड़ीमल कॉलेज में, महिला हैंडबाल के ट्रायल श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में, महिला हॉकी के ट्रायल श्याम लाल कॉलेज में, जूडो के ट्रायल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, पुरुष खो-खो के ट्रायल डॉ. भीमराव आंबेडकर कालेज, महिला सॉफ्टबाल के ट्रायल यूनिवर्सिटी पोलो मैदान में, स्क्वैश के ट्रायल सेंट स्टीफेंस कॉलेज में, स्विमिंग के ट्रायल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, महिला वालीबाल के ट्रायल केशव महाविद्यालय और कुश्ती के ट्रायल वीरेंद्र स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन अकादमी सिंघु बार्डर रोड नरेला में आयोजित होंगे.

यह भी पढ़ें- डीयू ने अकादमिक कैलेंडर में किया बदलाव, अब 29 अगस्त से होंगी स्नातक पहले वर्ष की कक्षाएं, जानिए और क्या हुए बदलाव

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज (ईसीए) और स्पोर्ट्स (खेल) कोटे में स्नातक दाखिले के लिए ट्रायल का शेड्यूल जारी कर दिया है. ईसीए के ट्रायल 12 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेंगे. खेल के ट्रायल 20 से 22 अगस्त तक होंगे. ईसीए ने इसके लिए कार्यक्रम निर्धारित किए, जिसके मुताबिक इन तारिखों पर ट्रायल आयोजित किए जाएंगे.

  • रचनात्मक लेखन हिंदी और अंग्रेजी के लिए ट्रायल 16 अगस्त को हंसराज कालेज में आयोजित किया जाएगा
  • भारतीय लोक नृत्य के लिए ट्रायल 20 से 21 अगस्त तक, पश्चिमी नृत्य के लिए ट्रायल 21 से 22 अगस्त तक और कोरियोग्राफी के लिए 23 अगस्त को माता सुंदरी कालेज में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे
  • हिंदी वाद-विवाद के ट्रायल 12 से 13 अगस्त के बीच और अंग्रेजी वाद-विवाद के ट्रायल 13 से 22 अगस्त के बीच रामजस कॉलेज में होंगे
  • फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग और एनिमेशन जैसे डिजिटल मीडिया के लिए ट्रायल महाराजा अग्रसेन कॉलेज में क्रमश: 20, 21 और 22 अगस्त को होंगे
  • स्केचिंग और पेंटिंग आदि के ट्रायल 20 अगस्त से शुरू होकर 23 अगस्त तक चलेंगे
  • मूर्तिकला के लिए ट्रायल 23 अगस्त को राजधानी कॉलेज में होंगे.
  • 12 से 22 अगस्त के बीच भारतीय शास्त्रीय और सुगम संगीत के ट्रायल भारती कॉलेज में होंगे
  • 22 से 23 अगस्त के बीच पश्चिमी शास्त्रीय और सुगम संगीत के भी ट्रायल भारती कॉलेज में होंगे
  • 20 से 21 अगस्त के बीच भारतीय वाद्य संगीत के ट्रायल भारती कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे
  • पश्चिमी शास्त्रीय और सुगम संगीत के ट्रायल 22 से 23 अगस्त के बीच भारती कॉलेज आयोजित होंगे
  • भारतीय वाद्य संगीत के ट्रायल 20 से 21 अगस्त के बीच भारती कॉलेज में आयोजित होंगे
  • पश्चिमी वाद्य संगीत के ट्रायल 22 से 23 अगस्त के बीच भारती कॉलेज में होंगे
  • थिएटर के लिए ट्रायल 12 से 21 अगस्त के बीच मिरांडा हाउस कॉलेज आयोजित किए जाएंगे
  • क्विज के लिए ट्रायल 20 अगस्त को दौलत राम कालेज में और डिविनिटी के लिए ट्रायल 13 अगस्त को गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में होंगे
  • योग के लिए ट्रायल 21 और 22 अगस्त के बीच पीजीडीएवी कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे.
  • अधिक जानकारी के लिए छात्र डीयू का सीएसएएस दाखिला पोर्टल देख सकते हैं

ये है खेल के ट्रायल का कार्यक्रम

20 अगस्त: तीरंदाजी के ट्रायल हंसराज कालेज में, एथलेटिक्स के ट्रायल यूनिवर्सिटी पोलो मैदान, बैडमिंटन के ट्रायल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, बास्केटबाल के ट्रायल सेंट स्टीफेंस कालेज में, क्रिकेट के ट्रायल श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, फुटबाल पुरुष ट्रायल रग्बी स्टेडियम में, फुटबाल महिला ट्रायल जीसस एंड मेरी कालेज, जिम्नास्टिक के ट्रायल जिम्नास्टिक अकादमी धुलसिरस सेक्टर 24 द्वारका में, हॉकी पुरुष के ट्रायल श्यामलाल कॉलेज, टेनिस के ट्रायल श्री वेंकेटश्वरा कॉलेज, टेबल टेनिस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और भारतोलन के ट्रायल रामानुजन कॉलेज में होंगे.

21 अगस्त: बेसबाल पुरुष के ट्रायल यूनिवर्सिटी पोलो मैदान में, शतरंज के ट्रायल शहीद राजगुरु कॉलेज में, महिला क्रिकेट के ट्रायल जीसस एंड मेरी कॉलेज में, फेंसिंग के ट्रायल दीन दयाल उपाध्याय कालेज, हैंडबाल पुरुष के ट्रायल केशव महाविद्यालय में, कबड्डी पुरुष के ट्रायल आर्यभट्ट कॉलेज में, महिला कबड्डी के ट्रायल श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, महिला खो-खो के ट्रायल मैत्रेयी कॉलेज में, महिला नेटबाल के ट्रायल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, शूटिंग के ट्रायल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और वॉलीबाल के ट्रायल पीजीडीएवी कॉलेज में होंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने EWS की सीटों में बढ़ोतरी और ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर किया प्रदर्शन

22 अगस्त: महिला बैडमिंटन के ट्रायल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, महिला बास्केटबाल के ट्रायल जीसस एंड मेरी कॉलेज में, बॉक्सिंग के ट्रायल किरोड़ीमल कॉलेज में, महिला हैंडबाल के ट्रायल श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में, महिला हॉकी के ट्रायल श्याम लाल कॉलेज में, जूडो के ट्रायल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, पुरुष खो-खो के ट्रायल डॉ. भीमराव आंबेडकर कालेज, महिला सॉफ्टबाल के ट्रायल यूनिवर्सिटी पोलो मैदान में, स्क्वैश के ट्रायल सेंट स्टीफेंस कॉलेज में, स्विमिंग के ट्रायल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, महिला वालीबाल के ट्रायल केशव महाविद्यालय और कुश्ती के ट्रायल वीरेंद्र स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन अकादमी सिंघु बार्डर रोड नरेला में आयोजित होंगे.

यह भी पढ़ें- डीयू ने अकादमिक कैलेंडर में किया बदलाव, अब 29 अगस्त से होंगी स्नातक पहले वर्ष की कक्षाएं, जानिए और क्या हुए बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.