नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक दाखिले के दूसरे चरण में विद्यार्थियों द्वारा भरी गई कॉलेज और कोर्सेज की वरीयताएं शुक्रवार को लॉक हो होने के बाद रविवार शाम को डीयू द्वारा विद्यार्थियों की एक संभावित रैंक जारी की गई. डीयू के कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने बताया विद्यार्थियों द्वारा भरी गई कॉलेज और कोर्स की प्रिफरेंस (वरीयताओं) उनके सीयूईटी स्कोर के आधार पर तुलनात्मक अध्ययन करते हुए संभावित रैंक जारी की जाती है.
डीयू के कुलसचिव आगे बताया कि किन-किन कॉलेज और कोर्स में उन्हें दाखिला मिलने के अधिक चांस हैं. संभावित रैंक जारी करने के साथ ही वरीयताएं बदलने के लिए भी विंडो खोल दी गई है. अपनी रैंक को देखकर छात्र-छात्राए दाखिले की अधिक संभावना वाले कॉलेज और कोर्स को वरीयता में ऊपर ले आएंगे.
- ये भी पढ़ें: डीयू ने जारी किया ECA और स्पोर्ट्स कोटे में दाखिले के लिए ट्रायल का शेड्यूल, जानिए कब और कहां होंगे ट्रायल
सोमवार रात 11.59 तक खुली है प्रेफरेंस चेंज विंडो: कुलसचिव डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि स्नातक में दाखिले के दूसरे चरण में वरीयताएं भरने वाले विद्यार्थियों के प्रेफरेंस चेंज विंडो रविवार शाम पांच बजे से सोमवार रात 11.59 बजे तक खुली है. इस समय अवधि में विद्यार्थी अपने कॉलेज और कोर्स की वार्ताओं को बदल सकते हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा बदली गई वरीयताओं के आधार पर ही 16 अगस्त को शाम 5 बजे स्नातक दाखिले की पहली सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी.
- ये भी पढ़ें: DU में स्नातक दाखिले के लिए दूसरे चरण में 1.80 लाख विद्यार्थियों ने भरी कॉलेज और कोर्स की वरीयताएं, जानें सब
वहीं, दूसरी सूची 22 अगस्त को जारी की जाएगी. इससे पहले नौ अगस्त को कॉलेज और कोर्स भरने की समय सीमा खत्म हो गई थी. बता दें कि डीयू में हर साल 68 कॉलेजों के 79 स्नातक कोर्सेज की 71 हजार सीटों पर दाखिले होते हैं.