नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीवेब) के बीए और बीकॉम कार्यक्रमों में स्पेशल ड्राइव से दाखिले के लिए कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. स्पेशल ड्राइव कट ऑफ लिस्ट उन उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है जो डीयू में दाखिले के लिए योग्य पाए गए, लेकिन किसी कारण से पिछली कटऑफ के दौरान प्रवेश नहीं ले पाए थे. अब ऐसी छात्राएं स्पेशल ड्राइव के तहत 5 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे.
5 अक्टूबर से कर सकते हैं आवेदन: आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि, "ऑनलाइन प्रवेश 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होकर 6 अक्टूबर को रात 11:59 बजे तक संबंधित शिक्षण केंद्रों पर होंगे. विशेष अभियान की कट-ऑफ सूची उन उम्मीदवारों के लिए है जो प्रवेश के लिए पात्र हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से पहले की कट-ऑफ में प्रवेश नहीं दिया गया था. अब अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बीए और बीकॉम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए विशेष अभियान की कट-ऑफ सूची में अपना नाम देख सकते हैं."
यह भी पढ़ें- DU के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में एडमिशन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें आवेदन - DU SOL Admission 2024
बता दें कि इससे पहले एनसीवेब ने 12 सितंबर को अपनी पहली स्पेशल कट ऑफ जारी की थी. उसमें पहली और दूसरी कट ऑफ में दाखिले से वंचित रह गईं छात्राओं को दाखिले का मौका दिया गया था. इसके बाद तीसरी, चौथी और पांचवीं कट ऑफ जारी की थी. अब पांच कट ऑफ के बाद खाली बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू की है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के 26 कॉलेजों में स्थापित एनसीवेब केन्द्र में 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दाखिले होते हैं. एनसीवेब के दोनों कोर्सेज में 15 हजार से ज्यादा सीटें हैं. अभी तक 10 हजार से ज्यादा सीटों पर दाखिले हो चुके हैं. बाकी खाली सीटों पर अब स्पेशल ड्राइव से दाखिले होंगे. बीकॉम में प्रवेश के लिए लगभग सभी कॉलेजों ने कटऑफ को काफी नीचे किया है.
यह भी पढ़ें- DU एसओएल के MBA, UG और PG कोर्सेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, जानिए नया अपडेट