नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ(DUSU) कार्यालय में रविवार तड़के सुबह तीन-चार बजे की गई तोड़फोड़ के मामले में डीयू प्रशासन की ओर से जांच कमेटी गठित कर दी गई है. कमेटी में एक चेयरमैन और तीन सदस्य रखे गए हैं. कमेटी सात दिन में घटना से संबंधित जांच रिपोर्ट तैयार करके सौंपेगी.
डीयू कुलसचिव डॉक्टर विकास गुप्ता द्वारा गठित कमेटी में डीयू की प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनी अब्बी को चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर रंजन कुमार त्रिपाठी, डूसू के स्टाफ एडवाइजर प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार और ज्वाइंट प्रॉक्टर प्रोफेसर गीता सहारे को सदस्य बनाया गया है. बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रविवार को DUSU के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, सचिव अपराजिता और संयुक्त सचिव सचिन बैंसला के कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप DUSU उपाध्यक्ष अभि दहिया और एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ताओं पर लगाया था. डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने थाने में भी इसकी शिकायत दी थी.
#WATCH | Delhi | DU Proctor Rajni Abbi on vandalisation at DUSU Office, " last morning i got a call from the dusu office that offices of some dusu workers have been vandalised. the police and the forensics teams conducted an investigation. i also inspected the site. fir has been… pic.twitter.com/zNzCZVbV4P
— ANI (@ANI) July 15, 2024
ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामले पर पहली बार सामने आए डूसू अध्यक्ष, आरोपों को बताया NSUI का चुनावी षड्यंत्र
शिकायत के अनुसार डेढ़ा ने बताया कि एनएसयूआई सदस्य और DUSU उपाध्यक्ष अभि दहिया DUSU फंड के 18 लाख रुपये का गबन करने के लिए मुझ पर दबाव बना रहे थे. जब मैं उनके खिलाफ खड़ा हुआ तो उन्होंने मुझे बदनाम करने और हमला करने का फैसला किया. एबीवीपी ने आरोप लगाया कि DUSU अध्यक्ष तुषार डेढ़ा को गंभीर चोट पहुंचाने के इरादे से अभि दहिया ने अपने 40 से अधिक समर्थकों और गुंडों को बुलाया.
DUSU अध्यक्ष के आने का इंतजार करते हुए उनके साथ अपने कार्यालय में शराब पी. 14 जुलाई को तड़के लगभग 3 बजे पूरी तरह नशे में धुत अभि दहिया और उनके समर्थकों ने तुषार डेढ़ा के कार्यालय पर हमला किया और तोड़फोड़ की. साथ ही कार्यालय में रखी भगवान राम की मूर्ति और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर को भी तोड़ दिया. उन्होंने दराज में रखी उनकी घड़ी भी लूट ली और DUSU सचिव अपराजिता और संयुक्त सचिव सचिन बैसला के कार्यालयों पर भी हमला किया.
ये भी पढ़ें: डूसू कार्यालय में तोड़फोड़, एबीवीपी ने NSUI और डूसू उपाध्यक्ष अभि दहिया के खिलाफ थाने में दी शिकायत