ETV Bharat / state

'भूल से भी ना करें ये गलती, नहीं तो होंगे सस्पेंड'; DTC ड्राइवर-कंडक्टर को CM आतिशी की चेतावनी - WARNING DTC DRIVERS AND CONDUCTORS

दिल्ली में बस स्टॉप पर खड़ी महिलाओं को देख भागने वाले डीटीसी ड्राइवर और कंडक्टर पर होगी सख्त कार्रवाई

'भूल से भी ना करें ये गलती, नहीं तो होंगे सस्पेंड'
'भूल से भी ना करें ये गलती, नहीं तो होंगे सस्पेंड' (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2024, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डीटीसी कर्मचारियों का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच सोमवार को डीटीसी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, दिल्ली में आमलोगों की लाइफलाइन डीटीसी और क्लस्टर बसों को अब निर्धारित सभी बस स्टॉप पर नहीं रोकने वाले ड्राइवर और कंडक्टर पर सख्त कार्रवाई होगी. बस स्टॉप पर महिलाओं को देख बस नहीं रोकने की शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने फैसला किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले डीटीसी और क्लस्टर बस के कंडक्टर और ड्राइवरों को सस्पेंड किया जाएगा.

महिलाओं को मजबूत करने के लिए AAP सरकार प्रतिबद्ध: दिल्ली सचिवालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से महिलाओं की शिकायत आई है कि अगर किसी बस स्टॉप पर सिर्फ महिलाएं खड़ीं होती है तो बस चालक बस नहीं रोकता. मुख्यमंत्री बोलीं सबसे पहले वे दिल्ली की महिलाओं को आश्वस्त करना चाहती हैं कि वह बस में अधिक से अधिक संख्या में सफर करें, उसके लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है. यही कारण है कि दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री की है. क्योंकि जब बस यात्राएं फ्री होगी, महिलाएं घर से बाहर निकलेंगी, लड़कियां कॉलेज जाएंगी, महिलाएं अपने घर से दूर जाकर काम की तलाश कर सकती हैं. महिलाएं जितनी ज्यादा घरों से बाहर निकलेंगी, किसी भी अर्थव्यवस्था का विकास होता है. इससे इकोनॉमिक ग्रोथ होता है.

''दिल्ली में सभी महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री है और सरकार प्रतिबद्ध हैं कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में सफर करें. हमने दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से ये आदेश निकलवाया है और सख्त निर्देश जारी किए हैं कि डीटीसी व क्लस्टर बसों के सभी ड्राइवर और कंडक्टर को अगर कोई भी महिलाओं के लिए बस नहीं रोकता हुआ पाया गया, अगर कोई भी ऐसा ड्राइवर है कंडक्टर है जो सिर्फ महिला पैसेंजर देखकर बस लेकर आगे निकल गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. ड्राइवर और कंडक्टर को भी सस्पेंड किया जाएगा.''-मुख्यमंत्री आतिशी, दिल्ली

ये भी पढ़ें:

  1. फिर थमेंगी DTC की बसें!, 41 लाख यात्रियों की बढ़ सकती है मुसीबत, कर्मचारियों ने दिया दिल्ली सरकार को अल्टीमेटम
  2. DTC बस मार्शलों की बहाली पर सियासी बवाल, जानिए क्या है समाधान की संभावनाएं

आतिशी की महिला यात्रियों से ये अपील: मुख्यमंत्री ने बस में यात्रा करने वाली महिलाओं से भी अपील की कि अगर वह कहीं देखते हैं कि अगर कोई डीटीसी व क्लस्टर चालक बस नहीं रोकता है तो उसकी फोटो लें, बस के नंबर की फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डालें. सोशल मीडिया पर अगर कोई भी ऐसी शिकायत आती है तो वहां पर जो भी बस का नंबर है, जो भी बस का ड्राइवर है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. ड्राइवर को सस्पेंड किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा सफर करें इसके लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है.

महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा: बता दें कि वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा करने का फैसला लिया था. इसके बाद बस में यात्रा करने वाली महिलाओं को कोई भी टिकट खरीदना नहीं पड़ता है. बस में सफर के लिए जब महिलाएं चढ़ती है तो उन्हें कंडक्टर से एक पिंक टिकट दिया जाता है. टिकट के एवज में सरकार परिवहन विभाग को पैसा देती है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डीटीसी कर्मचारियों का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच सोमवार को डीटीसी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, दिल्ली में आमलोगों की लाइफलाइन डीटीसी और क्लस्टर बसों को अब निर्धारित सभी बस स्टॉप पर नहीं रोकने वाले ड्राइवर और कंडक्टर पर सख्त कार्रवाई होगी. बस स्टॉप पर महिलाओं को देख बस नहीं रोकने की शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने फैसला किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले डीटीसी और क्लस्टर बस के कंडक्टर और ड्राइवरों को सस्पेंड किया जाएगा.

महिलाओं को मजबूत करने के लिए AAP सरकार प्रतिबद्ध: दिल्ली सचिवालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से महिलाओं की शिकायत आई है कि अगर किसी बस स्टॉप पर सिर्फ महिलाएं खड़ीं होती है तो बस चालक बस नहीं रोकता. मुख्यमंत्री बोलीं सबसे पहले वे दिल्ली की महिलाओं को आश्वस्त करना चाहती हैं कि वह बस में अधिक से अधिक संख्या में सफर करें, उसके लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है. यही कारण है कि दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री की है. क्योंकि जब बस यात्राएं फ्री होगी, महिलाएं घर से बाहर निकलेंगी, लड़कियां कॉलेज जाएंगी, महिलाएं अपने घर से दूर जाकर काम की तलाश कर सकती हैं. महिलाएं जितनी ज्यादा घरों से बाहर निकलेंगी, किसी भी अर्थव्यवस्था का विकास होता है. इससे इकोनॉमिक ग्रोथ होता है.

''दिल्ली में सभी महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री है और सरकार प्रतिबद्ध हैं कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में सफर करें. हमने दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से ये आदेश निकलवाया है और सख्त निर्देश जारी किए हैं कि डीटीसी व क्लस्टर बसों के सभी ड्राइवर और कंडक्टर को अगर कोई भी महिलाओं के लिए बस नहीं रोकता हुआ पाया गया, अगर कोई भी ऐसा ड्राइवर है कंडक्टर है जो सिर्फ महिला पैसेंजर देखकर बस लेकर आगे निकल गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. ड्राइवर और कंडक्टर को भी सस्पेंड किया जाएगा.''-मुख्यमंत्री आतिशी, दिल्ली

ये भी पढ़ें:

  1. फिर थमेंगी DTC की बसें!, 41 लाख यात्रियों की बढ़ सकती है मुसीबत, कर्मचारियों ने दिया दिल्ली सरकार को अल्टीमेटम
  2. DTC बस मार्शलों की बहाली पर सियासी बवाल, जानिए क्या है समाधान की संभावनाएं

आतिशी की महिला यात्रियों से ये अपील: मुख्यमंत्री ने बस में यात्रा करने वाली महिलाओं से भी अपील की कि अगर वह कहीं देखते हैं कि अगर कोई डीटीसी व क्लस्टर चालक बस नहीं रोकता है तो उसकी फोटो लें, बस के नंबर की फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डालें. सोशल मीडिया पर अगर कोई भी ऐसी शिकायत आती है तो वहां पर जो भी बस का नंबर है, जो भी बस का ड्राइवर है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. ड्राइवर को सस्पेंड किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा सफर करें इसके लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है.

महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा: बता दें कि वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा करने का फैसला लिया था. इसके बाद बस में यात्रा करने वाली महिलाओं को कोई भी टिकट खरीदना नहीं पड़ता है. बस में सफर के लिए जब महिलाएं चढ़ती है तो उन्हें कंडक्टर से एक पिंक टिकट दिया जाता है. टिकट के एवज में सरकार परिवहन विभाग को पैसा देती है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.