नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में गुरुवार को सड़क पर डीटीसी की एक बस फंस गई. इसके कारण दिल्ली के विश्वविद्यालय मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ. बस में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर कहा कि दिल्ली जल बोर्ड इस मार्ग पर काम कर रहा है. लोगों को वैकल्पिक मार्ग के इस्तेमाल की सलाह दी गई है. पुलिस ने कहा कि माल रोड से हंसराज कॉलेज की ओर जाने वाले दोनों कैरिजवे में विश्वविद्यालय मार्ग पर यातायात की आवाजाही फिलहाल बंद रहेगी.
दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इस सड़क पर काम किया जा रहा था. इसी बीच विश्वविद्यालय मार्ग पर एक डीटीसी की बस सड़क धंसने की वजह से उसमें फंस गई. बताया जा रहा है कि बस में यात्री भी थे. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है. जानकारी मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे, जहां रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है और बस को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इस रास्ते से बचने और दूसरा वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में 6 साल के बच्चे की मौत, पिता और दादा के साथ बाइक से जा रहा था
गौरतलब है कि राजधानी की सड़कों को लंदन और पेरिस जैसा बनाने का दावा करने वाली दिल्ली की सरकार के दावों में कितनी सच्चाई है, उसका जीता- जागता उदाहरण है विश्वविद्यालय मार्ग की सड़क में धंसी बस. कुछ महीने पहले भी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा इलाके में भी सड़क धंसने की घटना सामने आई थी. इसमें सड़क धंसने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली धंस गई थी. इस घटना में ट्रैक्टर में सवार लोगों की जान बाल-बाल बची थी.
यह भी पढ़ें- Delhi Sadak: दिल्ली सरकार के दावों की खुली पोल, विकासपुरी में धंसी सड़क का CCTV फुटेज आया सामने