नई दिल्ली: दिल्ली में डीटीसी बसों में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार शाम को भी महिपालपुर इलाके में डीटीसी बस में आग लगने की घटना सामने आई. जिस बस में आग लगी उसमें सवारियां भरी हुई थी. जानकारी के अनुसार, बस के इंजन में पहले शॉर्ट सर्किट हुआ और बस के अंदर से धुआं निकलने लगा. इतने में बस में बैठे सभी सवारी, बस ड्राइवर और कंडक्टर बस से बाहर निकल गए. शुरुआत में खुद आग को बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन चंद मिनट में ही बस आग के गुब्बार में तब्दील हो गया.
दरअसल, यह घटना महिपालपुर इलाके की है. महिपालपुर काफी व्यस्त मार्केट है. एयरपोर्ट पास होने के कारण यह मार्केट हमेशा बिजी रहता है. बस में जिस प्रकार से आग लगी, उसकी लपटों से आसपास के बिल्डिंग के बाहरी हिस्से को भी नुकसान हुआ है. साथ ही रोड पर खड़े एक स्कूटी और एक बाइक भी आग की चपेट में आ गए. यह रास्ता आईजीआई एयरपोर्ट से दक्षिण दिल्ली जाने के लिए मुख्य मार्ग है. बस में आग लगने के कारण इस रास्ते को पूरी तरह से बंद कर ट्रैफिक पुलिस द्वारा डायवर्ट कर दिया गया है.
आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद डीटीसी बस में लगी आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी की घटना ने महिपालपुर के रास्ते को पूरी तरह से ब्लॉक कर लिया था, लिहाजा इस बस को आग बुझाने के बाद यहां से हटाने में काफी वक्त लग गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस आग के चलते किसी को चोट तो नहीं आई, लेकिन बस की आग के लपटों की वजह से बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: