नई दिल्ली: दिल्ली की तमाम सिविक एजेंसियां पर्यावरण संरक्षण के लिए काफी प्रयास कर रही है. कई सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर पर्यावरण संरक्षण के इस मुहिम में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं. वहीं, चलो पेड़ लगाओ के नारे के साथ वन महोत्सव मुहिम के तहत बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में DSIIDC द्वारा एक दिन में 5000 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर नया कीर्तिमान बनाया गया.
बवाना DSIIDC की इस मुहिम में टाटा पावर, सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस सहित अन्य कई विभागों का योगदान देखने को मिला. इस मौके पर बवाना इलाके के विभिन्न चौक चौराहों पर अलग-अलग विभाग के अधिकारियों द्वारा पौधारोपण कर समाज को हरा भरा रखने का संदेश दिया गया.
बवाना DSIIDC के एमडी संजीव मित्तल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. संजीव मित्तल ने कहा कि हर साल वन महोत्सव के तहत बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में 10 से 15 हजार पौधे लगाए जाते हैं. इस बार दिल्ली में प्रचंड गर्मी को देखते हुए ये कदम उठाया गया है. इस बार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि करीब 30 हजार पौधे लगाए जायेंगे. इस मौके अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी ना केवल इस अभियान की जमकर सराहना की, बल्कि उन्होंने जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया. पौधारोपण के साथ ही इस मौके पर DSIIDC द्वारा लोगों की सुविधा के मद्देनजर पेयजल की भी व्यवस्था की गई.
गौरतलब है कि बवाना इंडस्ट्रियल इलाका करीब 1922 एकड़ में फैला है. ऐसा माना जाता है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में से एक बवाना इंडस्ट्रियल इलाका जहां सबसे ज्यादा व्यापारी बसे हैं. यहां पर बड़ी संख्या में उद्योग क्षेत्र बनाए गए हैं. ऐसे में यहां के व्यापारी क्षेत्र में हरा भरा रख कर बवाना को हरियाली के रूप में स्थापित करना चाहते हैं.