धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्से में पिछले करीब डेढ़ माह से बारिश न होने से ड्राइ स्पेल का दौर जारी है. जो अगर इसी क्रम में जारी रहा तो पानी की समस्या सामने आ सकती है. जल शक्ति विभाग धर्मशाला सर्कल में बारिश व बर्फबारी न होने के चलते करीब 100 पेयजल योजनाएं आंशिक तौर पर प्रभावित हो चुकी हैं. खड्डों, नालों व झरनों पर आधारित योजनाओं के पानी में भी 10 से 15 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
हालांकि जल शक्ति विभाग का कहना है कि अभी कोई अलार्मिंग स्थिति नहीं है, लेकिन ड्राई स्पेल इसी तरह से जारी रहता है तो पेयजल संकट आ सकता है. जिसके लिए विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है. जल शक्ति विभाग धर्मशाला सर्कल के तहत 465 पेयजल योजनाएं हैं, जो कि अंडर ग्राउंड वाटर सोर्स, ट्यूबवेल, झरनों, नदियों, नालों व खड्डों पर आधारित हैं. इनमें से 100 पेयजल योजनाओं को ड्राई स्पेल अभी तक आंशिक तौर पर प्रभावित कर चुका है.
घट सकती है पानी सप्लाई टाइमिंग: ड्राई स्पेल लगातार जारी रहने पेयजल संकट बढ़ सकता है. जिसके लिए जल शक्ति विभाग की ओर से अभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पेयजल संकट आने पर वर्तमान में जहां डेढ़ घंटे पानी सप्लाई दी जा रही है, वहां पानी सप्लाई का समय एक घंटे तक किया जा सकता है. इसके बावजूद पानी आपूर्ति न हो पाने पर एक दिन छोड़कर भी पानी दिया जा सकता है, लेकिन ऐसी योजनाएं बहुत कम हैं, जिनमें पानी की कमी आ सकती है. अगले 10 दिनों तक जल शक्ति विभाग का इन में से कोई भी कदम उठाने का प्लान नहीं है. दस दिनों तक विभाग का ऐसा कोई कदम उठाने का प्लान नहीं है, क्योंकि नदियों पर आधारित पेयजल योजनाओं पर अभ ज्यादा प्रभाव नहीं दिख रहा है. छोटे नालों व स्प्रिंग्स आधारित योजनाओं में पानी की मात्रा में कमी आई है.
जल शक्ति विभाग धर्मशाला सर्कल के अधीक्षण अभियंता दीपक गर्ग ने बताया कि ड्राई स्पेल की वजह से 100 के करीब पेयजल योजनाएं आंशिक तौर पर प्रभावित हुई हैं. हालांकि खड्डों, नालों और स्प्रिंग्स आधारित योजनाओं में भी पानी की कमी दर्ज की गई है, लेकिन अभी अलार्मिंग वाली स्थिति नहीं है. अगर बारिश नहीं होती है और ये ड्राई स्पेल इसी तरह से जारी रहा तो पेयजल सप्लाई को लेकर टाइमिंग को कुछ कम किया जा सकता है. अगर पानी की आपूर्ति कम हो जाती है तो लोगों को एक दिन छोड़कर पानी मिला करेगा.