बरेली: भाजपा के बरेली से सांसद छत्रपास सिंह गंगवार से एक ग्रामीण ने अजब डिमांड कर डाली. दिल्ली में संसद सदस्य की शपथ लेने गए भाजपा सांसद को बाकायदा ग्रामीण ने फोन करके अपनी डिमांड बताई. इस पूरी बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. ग्रामीण ने सांसद से कहा कि सर जी 10 बजे से पहले शराब की भट्ठी क्यों बंद हो गई, मुझे शराब की जरूरत है. आईए जानते हैं ग्रामीण और सांसद के बीच क्या-क्या बात हुई.
- ग्रामीण अशरफी लाल गंगवार- हेलो छत्रपाल जी बोल रहे हो.
- छत्रपाल-हां, बोल रहा हूं, आप कौन.
- अशरफी लाल- मैं अशरफी लाल गंगवार बोल रहा हूं, भोजीपुरा से, सर जी शराब की भट्ठी बंद हो गई है, मुझे शराब की जरूरत है, शराब पीनी है.
- छत्रपाल- पता भेज दो, दिल्ली से भिजवाता हूं.
- अशरफी- दिल्ली से भिजवाओगे.
- छत्रपाल- जब मैं दिल्ली में बैठा हूं तो यहीं से भिजवाऊंगा.
- अशरफी- भोजीपुरा में चाहिए, कंप्लेंट करनी थी कि 10 बजे से पहले भट्ठी बंद क्यो हुई, आप नंबर सेव कर लो जरूरत पड़ेगी.
- छत्रपाल-क्यो कर लें नंबर सेव, तुम मुझे अभी पहचाने नहीं हो, मैं उनमें से नहीं हूं जो तुम समझ रहे हो. पहले मुझे जान लो तुम्हारी शराब क्या है न जाने कितनों के घर छुड़वा दिए मैंने.
यह सारी बातें बरेली लोकसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और बरेली के कस्बा भोजीपुरा के गांव पीपल साना चौधरी के रहने वाले अशर्फी लाल गंगवार के बीच कल रात हुई, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता Vs पुलिस प्रशासन; टकराव के मामलों को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद संभालेंगे