नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में एक व्यक्ति ने नशे की हालत में होलिका में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. घटना शुक्रवार देर रात सेक्टर-12 स्थित वाई ब्लॉक की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया और उसी स्थान पर दूसरी होलिका लगवाकर स्थिति को संभाला.
धटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे. इसके बाद पुलिस ने पास ही मौजूद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है और वह एक निजी कंपनी में काम करता है. पूछताछ में उसने बताया कि होली के पहले उसे कंपनी की ओर से सैलरी नहीं मिली थी, जिससे तनाव में आकर उसने शराब पी और नशे में होलिका में आग लगा दी.
यह भी पढ़ें-सांप के जहर की तस्करी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को मिली जमानत, लेकिन अभी रहना होगा जेल में, जानें क्यों
वहीं एक अन्य घटना में पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसे उपचार के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक के अंतिम संस्कार के बाद उसकी पत्नी ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ थाना सेक्टर-113 पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया. शिकायत में उसने बताया कि उसका पति रामचंदर, बाइक से टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया था. राहगीरों ने उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. साथ ही कहा गया है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में पैसे चोरी के शक में घरेलू नौकर की पीट-पीटकर कर हत्या, आरोपित गिरफ्तार