ETV Bharat / state

शराब के नशे में बेटे ने की मां की हत्या, पुलिस ने किया दरिंदे को गिरफ्तार - son killed his mother - SON KILLED HIS MOTHER

गौरेला पेंड्रा मरवाही में शराबी बेटे ने अपनी सगी मां की पीट पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक बेटे ने शराब के नशे में पहले तो फावड़े की बेट से मां को पीटकर उसका हाथ तोड़ दिया. बाद में उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी.

son killed his mother
शराब के नशे में बेटे ने की मां की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 8:41 PM IST

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा गांव में रोशनी बाई की हत्या उसके बेटे ने कर दी. आरोप है कि बेटे अर्जुन सिंह भैना ने फावड़े की बेट से पहले तो मां की जमकर पिटाई की. पिटाई से मृतक महिला का हाथ टूट गया. महिला जब दर्द से कराहने लगी तब भी हत्यारे बेटे को दया नहीं आई. उसने बेट से पीट पीटकर मां को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए शख्स पर 103-BNS का अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.

शराब के नशे में बेटे ने की मां की हत्या (ETV Bharat)

शराबी बेटे ने की मां की हत्या: पुलिस के मुताबिक जिस वक्त शराबी बेटे ने मां की हत्या कि उस वक्त आरोपी की पत्नी घर में ही मौजूद थी. परिवार के बाकी लोग खेतों पर काम करने के लिए गए हुए थे. पुलिस के मुताबिक घायल महिला जान बचाने के लिए पड़ोसी की बाड़ी में भागी लेकिन हत्यारा वहां भी पहुंच गया. किसी तरह से लोगों ने उसे बचाया. लोग महिला को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि महिला की मौत हो गई.

सारबहरा गांव में शराबी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. शराबी बेटा आए दिन शराब के पैसे को लेकर घर में विवाद किया करता था. घटना वाले दिन भी विवाद बढ़ा और बेटे ने फावड़े के बेट से मां की पिटाई कर दी. पिटाई से मां के हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई. लोग जबतक महिला को अस्पताल लेकर जाते तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. - ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

हत्या की वजह: आरोप है कि शराब के पैसे नहीं देने पर आए दिन घर में अर्जुन विवाद किया करता था. वारदात वाले दिन भी शराब के पैसे को लेकर उसका मां से विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि उसने मां की पीट पीटकर हत्या कर दी.

मनेंद्रगढ़ में मिर्जापुर वेब सीरीज जैसी वारदात, बहुत गुंडा बनते हो बोलकर युवक का किया मर्डर, सात आरोपी गिरफ्तार - Mayur Jasuja murder
जांजगीर चांपा में बीवी बनी हैमर मैन, दिव्यांग पति को मूक बधिर पत्नी ने उतारा मौत के घाट - Deaf and dumb wife killed husband
कांप जाएगी रूह ! बीवी को इंजेक्शन देकर मारा, बेटियों का घोंट दिया गला - Man kills wife two daughters

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा गांव में रोशनी बाई की हत्या उसके बेटे ने कर दी. आरोप है कि बेटे अर्जुन सिंह भैना ने फावड़े की बेट से पहले तो मां की जमकर पिटाई की. पिटाई से मृतक महिला का हाथ टूट गया. महिला जब दर्द से कराहने लगी तब भी हत्यारे बेटे को दया नहीं आई. उसने बेट से पीट पीटकर मां को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए शख्स पर 103-BNS का अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.

शराब के नशे में बेटे ने की मां की हत्या (ETV Bharat)

शराबी बेटे ने की मां की हत्या: पुलिस के मुताबिक जिस वक्त शराबी बेटे ने मां की हत्या कि उस वक्त आरोपी की पत्नी घर में ही मौजूद थी. परिवार के बाकी लोग खेतों पर काम करने के लिए गए हुए थे. पुलिस के मुताबिक घायल महिला जान बचाने के लिए पड़ोसी की बाड़ी में भागी लेकिन हत्यारा वहां भी पहुंच गया. किसी तरह से लोगों ने उसे बचाया. लोग महिला को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि महिला की मौत हो गई.

सारबहरा गांव में शराबी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. शराबी बेटा आए दिन शराब के पैसे को लेकर घर में विवाद किया करता था. घटना वाले दिन भी विवाद बढ़ा और बेटे ने फावड़े के बेट से मां की पिटाई कर दी. पिटाई से मां के हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई. लोग जबतक महिला को अस्पताल लेकर जाते तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. - ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

हत्या की वजह: आरोप है कि शराब के पैसे नहीं देने पर आए दिन घर में अर्जुन विवाद किया करता था. वारदात वाले दिन भी शराब के पैसे को लेकर उसका मां से विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि उसने मां की पीट पीटकर हत्या कर दी.

मनेंद्रगढ़ में मिर्जापुर वेब सीरीज जैसी वारदात, बहुत गुंडा बनते हो बोलकर युवक का किया मर्डर, सात आरोपी गिरफ्तार - Mayur Jasuja murder
जांजगीर चांपा में बीवी बनी हैमर मैन, दिव्यांग पति को मूक बधिर पत्नी ने उतारा मौत के घाट - Deaf and dumb wife killed husband
कांप जाएगी रूह ! बीवी को इंजेक्शन देकर मारा, बेटियों का घोंट दिया गला - Man kills wife two daughters
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.