सिरमौर: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने एक खेत में छिपाकर रखी नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने यह कार्रवाई आरोपी की निशानदेही पर अमल में लाई है.
बीते 6 अगस्त को पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने आरोपी अरुण कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जिसके कब्जे से पुलिस ने 71 नशीले कैप्सूल बरामद किए थे. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने पुलिस जांच के दौरान बताया कि उसने कुल 132 स्ट्रिप नशीले कैप्सूल के लाए थे. इसमें से 3 स्ट्रिप वह अपने घर लाया था जिसे पुलिस ने 6 अगस्त की कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से बरामद किया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी अरुण ने बताया कि उसने बची हुई 129 स्ट्रिप अपनी दुकान के पीछे खेत में छिपा रखे हैं. इस पर पुलिस आरोपी की निशानदेही पर संबंधित खेत में पहुंची, जहां से पुरुवाला पुलिस टीम ने यह 129 स्ट्रिप यानी कुल 3080 नशीले कैप्सूल बरामद किए.
अब तक पुलिस आरोपियों के कब्जे से कुल 3151 नशीले कैप्सूल बरामद कर चुकी है. एएसपी अदिति सिंह ने बताया "आरोपी के कब्जे से अब तक कुल 3151 नशीले कैप्सूल बरामद किए जा चुके हैं. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है."
बता दें कि सिरमौर पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. बीते 15 जुलाई से 4 अगस्त तक जिला पुलिस 3 बड़े नशा तस्करी के मामलों का खुलासा कर न केवल नशीले पदार्थ बल्कि करीब 84 लाख रुपये नकदी भी बरामद कर चुकी है. इसके अलावा भी कई नशा तस्कर पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाए हैं.