अमेठी: अमेठी जिले की पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. मामले की खबर सुनते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल ड्यूटी में लगाए गए तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए.
पुलिस कस्टडी से नशा तस्कर फरार: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अमेठी जिले के शिवरतन गंज थाने में बुधवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत एक तस्कर सत्यभान को गिरफ्तार किया. हथरोहना निवासी आरोपी सत्यभान का मेडिकल कराने के लिए पुलिस टीम अस्पताल लेकर जा रही थी. इस दौरान एनडीपीएस एक्ट का आरोपी पुलिस की लापरवाही के चलते फरार हो गया. काफी तलाश के बाद भी आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई. मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक दी गई . जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने ड्यूटी में लगाए गए तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया. सस्पेंडेड सिपाहियों के नाम हैं ज्ञान सिंह, पवन कुमार पंकज और अनिल कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया.
30 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार: अमेठी में प्रशासन की तरफ से चलाए जा रहे नशा मुक्तअभियान के अन्तर्गत शिवरतनगंज पुलिस ने बुधवार को 30 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को नगिया मऊ की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस कस्टडी में आरोपी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी. इस दौरान पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी फरार हो गया था.
एसपी के आदेश पर तीन सिपाही सस्पेंड: पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह ने बताया कि, पुलिस अभिरक्षा में आरोपी के फरार होने पर लापरवाही पाए जाने पर ड्यूटी में लगे तीन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है .